खटीमा(उत्तराखंड)- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के द्वारा छात्र-छात्राओं की प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल को 27 अगस्त से एक बार फिर खोला जा रहा है। उक्त जानकारी खटीमा के प्रतिष्ठित के आईटीएम डिग्री कॉलेज के प्रबंध निदेशक कमल बिष्ट द्वारा दी गई।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक बार फिर से सत्र 2024-25 के लिए समर्थ पोर्टल खोला जा रहा है। व्यवसायिक डिग्री के लिए 27 अगस्त 2024 से पोर्टल ओपन होगा, जिसकी अंतिम तिथि 5 सितंबर होगी। जिन विद्यार्थियों को KITM ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में नया प्रवेश लेना हो या अन्य संस्थानों से KITM में स्थानांतरण लेना हो वे आवेदन कर सकते हैं।
कमल बिष्ट द्वारा अपने संस्थान की जानकारी देते हुए बताया की के आई टी एम डिग्री कॉलेज खटीमा उत्तराखंड का सबसे विश्वसनीय एवं क्षेत्र का निम्न कोर्सों मैं एकमात्र मान्यता प्राप्त कॉलेज।
कॉलेज में विभिन्न व्यावसायिक व डिग्री कोर्स उपलब्ध हैं। इसलिए अगर अभिभावक अपने बच्चो को बेहतरीन शिक्षा हेतु उत्तराखंड से बाहर या अन्य शहरों में अगर वो भेजने की सोच रहे है तो उन्हें खटीमा शहर के पास बिगराबाग बाईपास रोड रोड स्थित के आई टी एम डिग्री कॉलेज में प्रवेश दिला उनके उज्ज्वल भविष्य के सपनो को साकार कर सकते है।
के आई टी एम कॉलेज में प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राएं नीचे दिए निम्न नंबरों में संपर्क कर प्रवेश हेतु जानकारी प्राप्त कर सकते है। 9568110012,7351743982
कॉलेज पता:
बायपास रोड बिगराबाग, ब्लॉक खटीमा, उत्तराखंड।