राज्यपाल गुरमीत सिंह का लोहाघाट में जिलाधिकारी द्वारा किया गया भावपूर्ण स्वागत,राज्यपाल आज अद्वैत आश्रम मायावती के 125वे स्थापना दिवस समारोह में करेंगे शिरकत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह अपने दो दिनी दौरे में चम्पावत के लोहाघाट पहुँच गये है । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल हवाई मार्ग से छमनिया चौड स्थिति स्पोर्ट्स स्टेडियम में उतरे । जहाँ जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने उनका भावपूर्ण स्वागत किया ।

राज्यपाल लोहाघाट की वादियों को देखकर काफी प्रसन्न हुए । उनका कहना था कि यहाँ रहने वाले लोग कितने भाग्यशाली है जिन्हें ऐसे शान्त व नैसर्गिक परिवेश में रहने का अवसर मिला है । यह अवसर उन्हें लोगों को विरासत में मिला हुआ है जिनके पूर्वज पीढ़ी दर पीढ़ी प्राकृतिक छटा को बचाते आ रहे है । उन्होंने जिलाधिकरी से यहाँ के सामाजिक धार्मिक, आध्यात्मिक, एवं पौराणिक परिवेश की जानकारी ली ।

जिलाधिकारी ने कहा मैं स्वयं अपने को खुशनसीब मानता हूं जिस जिले को प्रकृति ने अपने विभिन्न रूपो में सजाया सँवारा ही नही बल्कि उतर भारत का प्रमुख शक्तिपीठ माँ पूर्णागिरि धाम, परमाणु युग मे पाषाण युद्ध के लिए प्रसिद्ध बाराही धाम देवीधुरा, श्री गुरुनानक देव जी महाराज के आध्यात्मिक शक्ति से दुनिया मे मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध श्री गुरुद्वारा रीठा साहिब एवं गुरुगोरखनाथ की तपो भूमि एवं अद्वैत एवं वेदान्त की रस धारा प्रवाहित करने का अद्वैत आश्रम मायावती भी इसी जिले में है । जहाँ महापुरुषों के चरण पड़ने से यहाँ की धरा एवं लोग धन्य होते आ रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

राज्यपाल रविवार को अद्वैत आश्रम मायावती के 125वे स्थापना दिवस समारोह के गवाह बनने के साथ उस स्थान के ध्यान कर आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करँगे । जिस स्थान पर युगावतार स्वामी विवेकानन्द जी ने अपने प्रवास के दौरान ध्यान किया था । राज्यपाल रात्रि में आईटीबीपी के अतिथि गृह में रात्रिविश्राम करँगे । इससे पूर्व आईटीबीपी के कमांडेंट डीपीएस रावत के नेतृत्व में हिमवीरो ने उनका पारम्परिक रूप से स्वागत किया । उन्होंने अधिकारियों व जवानों से भेंट कर इस बात के लिए उनके प्रयासो को सराहा की वे विषम भगोलिक परिस्थितियों में देश की रक्षा पंक्ति को मजबूत कर राष्ट्र की आन बान शान के प्रतीक बनगे ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page