राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) पहुंचे चम्पावत जनपद दौरे पर,बनबसा नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों से मिल की उनकी हौसला अफजाई,जिलाधिकारी की कार्यप्रणाली की भी राज्यपाल ने की प्रशंसा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) रविवार को जनपद चंपावत के भ्रमण पर पंहुचे। यहॉ उन्होंने भारत-नेपाल सीमा स्थित बनबसा में एसएसबी तथा भारतीय सेना के वीर सैनिकों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने 26 राजपूत पल्टन बनबसा में सेना के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सेना के जवानों से मुलाकात कर सेना में की गई सेवा के अपने अनुभव साझा किए।भ्रमण के दौरान राज्यपाल द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के मैत्री गेट में क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों से भी मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी।

अपने भ्रमण के दौरान राज्यपाल सीधे सीमा के प्रहरी वीर जवानों से मिले, उन्होंने अपने बनबसा में सेना में की गई 3 साल के सेवाकाल को याद करते हुए अपने अनुभव उनके साथ सांझा किए। राज्यपाल ने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें वह अगले जनम में भी एक फौजी ही बनाएं, ताकि की वह राष्ट्र की रक्षा व सेवा कर सके। इस दौरान वह बनबसा एसएसबी कैम्प में नए एसएसबी प्रशिक्षुओं से भी मिले तथा उन्हें विभिन्न ड्यूटी के दौरान हमेशा अलर्ट रहने के साथ ही आत्मविश्वास बनाए रखने की बात उनसे कही,तथा उन्हें बेहतर देश की सेवा की शुभकामनाएं भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

इससे पूर्व सपरिवार बनबसा एसएसबी कैम्प पंहुचने पर जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे,एसएसबी के डीआईजी संजीव यादव,एसपी अजय गणपति,67 बटालियन एसएसबी के कमान्डैन्ट मनोहर द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया। भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने एसएसबी व सेना के जवानों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा जवानों का हौसला बढ़ाया।
राज्यपाल ने कहा कि विषम परिस्थितियों में हमारे जवानों द्वारा निःस्वार्थ सेवाभाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है*। इन जवानों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा पर हम सभी को गर्व है।

राज्यपाल ने कहा कि इस सीमा क्षेत्र में एक अलग चुनौती है, उन्हें हमेशा अलर्ट रहना होगा। उन्होंने जवानों से उनकी समस्याओं तथा चुनौतियों के बारे में भी जानकारी ली। भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने एसएसबी कैम्प परिसर में पौधरोपण भी किया। इस दौरान एसएसबी के कमांडेंट मनोहर लाल द्वारा सुरक्षा कार्यों व अन्य गतिविधियों के बारे में विभिन्न जानकारी राज्यपाल को दी। उन्होंने जिला अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रकार से एसएसबी को सहयोग किए जाने के संबंध में भी अवगत कराया। जिस पर राज्यपाल द्वारा जिलाधिकारी के द्वारा एसएसबी को सीमा क्षेत्र में किए जा रहे विशेष सहयोग व कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की ।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

भ्रमण के दौरान माननीय राज्यपाल बनबसा स्थित सेना परिसर भी पंहुचे (जहाँ उन्होंने 3 साल तक कर्नल के पद पर सेवा की थी) यहाँ पंहुचकर वह वीर सैनिकों से मिले और उन्हें अपने सेना में सेवाकाल के विभिन्न अनुभव सांझा किए। उन्होंने कहा कि यह उनका परम सौभाग्य है कि उन्हें सेना में सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीमा में वह तैनात रहकर देश की सेवा कर रहे हैं,तभी देश की जनता चैन की नींद ले रही है। उन्होंने कहा कि सेना में सेवा करने का जो सौभाग्य उन्हें मिला है,निश्चित रूप से उनके पूर्व जन्म के अच्छे कर्म व कर्तव्य होंगे। इस दौरान सेना के कर्नल आकाश कपाड़िया द्वारा राज्यपाल को प्रतीक चिह्न भेट कर उनका स्वागत एवं सैनिकों की हौसला अफजाई करने पर उन्हें धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

इस अवसर पर एसएसबी के डीआईजी संजीव यादव, 26 राजपूत रेजिमेंट के कर्नल आकाश कपाड़िया, एसपी चंपावत अजय गणपति, 57 वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट मनोहर लाल,उप सेनानी सुनील कुमार अनुराग सहित विभिन्न अधिकारी और जवान सहित प्रशासन से उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल,रिंकू बिष्ट,पुलिस क्षेत्राधिकारी वी एस राणा,वंदना वर्मा आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles