खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ग्रेजुएशन सेरेमनी विवित्सा,कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के विद्यार्थियों के परीक्षाफल वितरण समारोह हुआ आयोजित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा में कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के विद्यार्थियों के परीक्षाफल वितरण अवसर पर ‘ विवित्सा ‘ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित समस्त अभिभावक जनों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के विद्यार्थियों के परीक्षाफल वितरण समारोह में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,जिसे देखकर उपस्थित समस्त अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं की अत्यधिक प्रशंसा की।
कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वर्ष भर कक्षाओं में शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को भी विद्यालय द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के विद्यार्थियों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रदेशवासियों को नव संवत्सर तथा चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं

विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि परीक्षा सिर्फ एक पड़ाव है, असली सफलता आत्मविश्वास, मेहनत और सकारात्मक सोच से मिलती है। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों को निरंतर प्रयत्न करने के लिए कहा साथ ही समस्त अभिभावकों से निवेदन किया कि वे सभी सदैव विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति सचेत रहें व उनके उज्जवल भविष्य के लिए जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि समय -समय पर सभी अभिभावक जन विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति व धरोहरों से परिचित कराते रहें। अच्छे संस्कारों से ही विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने उत्तीर्ण हुए समस्त विद्यार्थियों को आगामी कक्षाओं हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रदेशवासियों को नव संवत्सर तथा चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं


इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, दिगंबर भट्ट, अशोक जोशी, ऊषा भट्ट, लिंसी त्यागी, पिंकी कापड़ी, दीपा भट्ट, दीपा डसीला, देवकी रावत,मंजू कुंवर, रेनू उपाध्याय, हेमलता बोरा, रमेश जोशी, केशव जोशी, बालकृष्ण थापा, रेनू विश्वकर्मा, कमला राय, दीपा जोशी, हेमा भट्ट, उधम सिंह, चामू दानू, व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रदेशवासियों को नव संवत्सर तथा चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles