टनकपुर: एस.एस.बी. द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 02 सप्ताह अवधि का सिलाई प्रशिक्षण एवं पशु चिकित्सा शिविर का ग्राम पंचायत नायकगोठ टनकपुर में किया गया आयोजन,महिला सशक्तिकरण आत्मनिर्भर स्वरोजगार के क्षेत्र में एसएसबी की एक बार फिर सराहनीय पहल,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – टनकपुर के ग्राम पंचायत नायकगोठ मे एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमाडेंट मनोहर लाल की उपस्थिति मे कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। वही इस अवसर पर निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया।

सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन एसएसबी द्वारा प्रायोजित एवं महिला जनजाति सेवा समिति के सहयोग से संचालित किया जा रहा हैं। यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: नगर पंचायत बनबसा के लीगैसी वेस्ट निस्तारण हेतु ट्रोमल मशीन का हुआ शुभारम्भ,सीएम धामी के आदर्श चंपावत की परिकल्पना को साकार करने हेतु कवायद जारी

कमान्डेंट मनोहर लाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यह पहल सीमांत क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। यह 21 दिवसीय प्रशिक्षण न केवल महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करेगा, बल्कि उन्हें परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में भी सहयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा प्रशिक्षित महिलाएँ स्वरोजगार के रूप में सिलाई का कार्य अपनाकर अपना स्वयं का सिलाई केंद्र शुरू कर सकती हैं, जिससे उन्हें दीर्घकालिक आजीविका का अवसर मिलेगा। उन्हीने समय समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत लगातार इस तरह के कार्य किये जाने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणो को सामाजिक चेतना अभियान जैसे नशा मुक्त भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल शक्ति अभियान के बारे मे जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक में किया प्रतिभाग,सीएम ने अधिकारियों को आगामी 09 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों की तैयारी हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

वही महिला जनजाति सेवा समिति झनकट की ट्रेनर गंगा राणा ने कहा हमारे द्वारा एसएसबी के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रो मे महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं।उक्त सिलाई प्रशिक्षण शिविर में 25 ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के प्रति सक्षम बनाया जाएगा।

वही एसएसबी के डॉक्टर गुरविंदर जीत सिंह कमांडेंट पशु चिकित्सा के नेतृत्व मे पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जंहा ग्रामीणो के पशुओ हेतु नि:शुल्क जांच एवं दवाई वितरण किया गया | पशु चिकित्सा कैंप के तहत कुल 40 ग्रामीणो के 119 पशुओ का उपचार कर दवाई वितरित की गयी | पशु चिकित्सक के द्वारा क्षेत्र मे चल रहे बर्ड फ्लू के कारण उससे बचाओ के तरीको पर भी ग्रामीणो को जागरूक किया गया |

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा में दिए निर्देश,शिकायतकर्ता की संतुष्टि को मानक बनाकर किया जाए समस्याओं का निस्तारण-मुख्यमंत्री

उक्त आयोजन मे अनिल कुमार यादव, उप कमांडेंट, श्रीमती पुष्पा विश्वकर्मा, जिला पंचायत सदस्य, टनकपुर, सुनील शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, शारदा रेंज टनकपुर, श्रीमती ममता देवी, बीडीसी छीनीगोठ टनकपुर, श्रीमती कंचन देवी, प्रधान नायकगोठ, राजेंद्र सिंह, समाजसेवी, नायकगोठ, सुरेश कुमार- अध्यक्ष, महिला जनजाति सेवा समिति, झनकट खटीमा सहित एसएसबी के दर्जनो कर्मी उपस्थित रहे।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles