टनकपुर: एस.एस.बी. द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 02 सप्ताह अवधि का सिलाई प्रशिक्षण एवं पशु चिकित्सा शिविर का ग्राम पंचायत नायकगोठ टनकपुर में किया गया आयोजन,महिला सशक्तिकरण आत्मनिर्भर स्वरोजगार के क्षेत्र में एसएसबी की एक बार फिर सराहनीय पहल,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – टनकपुर के ग्राम पंचायत नायकगोठ मे एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमाडेंट मनोहर लाल की उपस्थिति मे कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। वही इस अवसर पर निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया।

सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन एसएसबी द्वारा प्रायोजित एवं महिला जनजाति सेवा समिति के सहयोग से संचालित किया जा रहा हैं। यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया जा रहा है।

कमान्डेंट मनोहर लाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यह पहल सीमांत क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। यह 21 दिवसीय प्रशिक्षण न केवल महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करेगा, बल्कि उन्हें परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में भी सहयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा प्रशिक्षित महिलाएँ स्वरोजगार के रूप में सिलाई का कार्य अपनाकर अपना स्वयं का सिलाई केंद्र शुरू कर सकती हैं, जिससे उन्हें दीर्घकालिक आजीविका का अवसर मिलेगा। उन्हीने समय समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत लगातार इस तरह के कार्य किये जाने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणो को सामाजिक चेतना अभियान जैसे नशा मुक्त भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल शक्ति अभियान के बारे मे जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड राज्य रजत स्थापना दिवस,बच्चो ने उत्तराखंड संस्कृति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमो में किया प्रतिभाग

वही महिला जनजाति सेवा समिति झनकट की ट्रेनर गंगा राणा ने कहा हमारे द्वारा एसएसबी के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रो मे महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं।उक्त सिलाई प्रशिक्षण शिविर में 25 ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के प्रति सक्षम बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; थ्री पैरा रेजीमेंट स्पेशल फोर्स ने उत्साहपूर्वक मनाया शेलाटांग विजय दिवस,वार मेमोरियल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि,

वही एसएसबी के डॉक्टर गुरविंदर जीत सिंह कमांडेंट पशु चिकित्सा के नेतृत्व मे पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जंहा ग्रामीणो के पशुओ हेतु नि:शुल्क जांच एवं दवाई वितरण किया गया | पशु चिकित्सा कैंप के तहत कुल 40 ग्रामीणो के 119 पशुओ का उपचार कर दवाई वितरित की गयी | पशु चिकित्सक के द्वारा क्षेत्र मे चल रहे बर्ड फ्लू के कारण उससे बचाओ के तरीको पर भी ग्रामीणो को जागरूक किया गया |

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; थ्री पैरा रेजीमेंट स्पेशल फोर्स ने उत्साहपूर्वक मनाया शेलाटांग विजय दिवस,वार मेमोरियल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि,

उक्त आयोजन मे अनिल कुमार यादव, उप कमांडेंट, श्रीमती पुष्पा विश्वकर्मा, जिला पंचायत सदस्य, टनकपुर, सुनील शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, शारदा रेंज टनकपुर, श्रीमती ममता देवी, बीडीसी छीनीगोठ टनकपुर, श्रीमती कंचन देवी, प्रधान नायकगोठ, राजेंद्र सिंह, समाजसेवी, नायकगोठ, सुरेश कुमार- अध्यक्ष, महिला जनजाति सेवा समिति, झनकट खटीमा सहित एसएसबी के दर्जनो कर्मी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles