लोहाघाट: देवीधार के देवी महोत्सव के अंतिम दिन निकली भव्य शोभायात्राएं,बीस हजार से अधिक लोग बने डोला यात्रा के साक्षी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- देवीधार में देवी महोत्सव के पांचवें व अंतिम दिन यहां तीन गांवों से मां भगवती की भव्य डोला शोभा यात्राएं निकली, जिसमें हजारों लोग साक्षी बने। सुबह मौसम खराब था किंतु बाद में भारी अलर्ट के बावजूद देवी भक्तों की भक्तिभावना व उत्साह को देखते हुए मेघराज भी बरसने से ठहर गए।

शनिवार की रात को तीनों गांवों में मां भगवती का जागरण किया गया, जिसमें देवडांगरो ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया। कलीगांव के रात्रि जागरण में क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी भी शामिल हुए तथा उन्होंने देवडांगरों से आशीर्वाद लिया। आज सबसे पहले मंदिर के पूर्वी छोर से ग्राम पंचायत डेंसली गांव से शोभायात्रा निकली, जिसमें शामिल होने के लिए मुंबई, दिल्ली आदि स्थानों से प्रवासी लोग शामिल हुए। दोपहर बाद मंदिर के पश्चिमी छोर से कलीगांव से शोभायात्रा मंदिर की ओर शुरू हुई। यहां से खड़ी चढ़ाई व दुर्गम रास्तों से देवीरथ को रस्सों से खींचते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचा। रथयात्रा के पीछे महिलाएं मां भगवती की आराधना करते हुए चल रही थी। अंत में दक्षिणी छोर से रायनगर चौड़ी से देवी रथ यात्रा निकली, जिसमें शामिल होने के लिए टनकपुर,सैलानीगोठ एवं अन्य स्थानों से काफी तादाद में लोग आए हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: एस.एस.बी. द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 02 सप्ताह अवधि का सिलाई प्रशिक्षण एवं पशु चिकित्सा शिविर का ग्राम पंचायत नायकगोठ टनकपुर में किया गया आयोजन,महिला सशक्तिकरण आत्मनिर्भर स्वरोजगार के क्षेत्र में एसएसबी की एक बार फिर सराहनीय पहल,

तीनों डोला शोभा यात्राओं के मंदिर में पहुंचने के साथ पूरा मंदिर परिसर एवं मैदान श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया।
पिछले कई वर्षों से देवीधार के सड़क मार्ग से जुड़ने के बाद यहां देवी महोत्सव में भारी भीड़ उमड़ने लगी है। यहां तक कि पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाए रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। महोत्सव के व्यापक स्वरूप को देखते हुए अब यहां लोहाघाट के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा टनकपुर,बरेली,हल्द्वानी आदि स्थानों से भी व्यापारी यहां आने लगे हैं। मेले में भारी भीड़ के चलते व्यापारियों का कारोबार बहुत अच्छा चला तथा चेहरे खिले हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: प्रधान संघ अध्यक्ष पद पर दो अलग-अलग गुटो के बने प्रधान संघ अध्यक्ष,एक गुट ने बिलहरी प्रधान एड आशा बिष्ट को सौंपी कमान,दो दुसरे गुट ने सबौरा ग्राम प्रधान मंजीत सिंह राणा की अध्यक्ष पद पर की ताजपोशी

महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता, मुख्य संयोजक शिक्षक नरेश राय,प्रकाश राय, शिवराज सिंह बिष्ट, शेखर गोरखा के अनुसार मेले में आज बीस हजार से अधिक लोग डोला शोभा यात्रा के गवाह बने। मेले में आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी की ओर से विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया। पुलिस विभाग की ओर से प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। आयोजन समिति ने सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए विभिन्न सरकारी संस्थाओं,सभी सहयोगियों,आइटीबीपी के हिमवीरों, पुलिस के अलावा सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने जितेंद्र आत्महत्या मामले में जताया दुःखपरिजनों से फोन पर वार्ता कर प्रकट की शोक संवेदनाएं,कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई का दिलाया भरोसा
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles