लोहाघाट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने बढ़ाई स्थानीय लोगो की चिंता,
पुलिस ने शीघ्र चोरों को पकड़ने का किया दावा। लगातार चोरी की वारदातो से पनप रहा जनता में आक्रोश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता लोहाघाट।

लोहाघाट(चंपावत)- प्रायः शांत रहने वाला लोहाघाट नगर अब चोरों की गिरफ्त में आ गया है ।नगर के समीप अमित जुकरिया के घर के अंदर रखी प्रकाश जोशी की स्कूटी यूके 04 Q 8366 को चोर उड़ा ले गए। इस चोरी की घटना का खुलासा हुआ नहीं की इस स्थान से 100 मीटर की दूरी में पूर्व सभासद शांति वर्मा के पुत्र संजय वर्मा की हौंडा एक्टिव यूके 03 3610 स्कूटी चोरी हो गई।

इसी दौरान डाक बंगला रोड में सुंदर बोहरा के ग्राउंड फ्लोर में दरवाजे के ताले तोड़कर चोर घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे कि ऊपरी मंजिल में सो रहे मकान मालिक के लोगो के जागने से चोर भाग गए। स्टेशन बाजार से गायब हुई अपाचे बाइक तो कपूर की तरह ही उड़ गई। इन घटनाओं को लेकर नगर पालिका के चेयरमैन गोविंद वर्मा द्वारा व्यापारियों, नागरिकों, एवं बुद्धिजीवियों के साथ चिंतन बैठक की। आयोजित बैठक में वक्ताओं का कहना था सोमवार 3 बजे सायं को लोहाघाट के सामाजिक कार्यकर्ता,व्यापारी गण, युवा शक्ति, बुजुर्ग जन, कर्मचारी गण, महिला मातृशक्ति, राजनैतिक- गैरराजनीतिक लोगौ को लेकर नगर में आए दिन हो रही चोरी नशाखोरी अराजकता पुलिस की निष्क्रियता को देखते हुए नगर के वीर कालू सिंह चौक से S D M कोर्ट तक एक विशाल जुलूस निकाल कर उपजिलाधिकारी कार्यालय में सामूहिक रुप से ज्ञापन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

बैठक में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से स्मैक का बाजार चलने से युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसने पर चिंता व्यक्त की गई।वक्ताओ ने कहा की बाहरी लोगों का सत्यापन न होने से यहां आपराधिक प्रवृति के लोगो की बाढ़ सी आ गई है।यह शांत फिजा वाले शहरों में शुमार रहने वाले लोहाघाट क्षेत्र के लिए चिंता की बात है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

बैठक में व्यापारियों एवं आम लोगों ने बढ़ते आपराधिक मामले पर पुलिस के खिलाफ अपना जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया।साथ ही लोहाघाट थाना पुलिस से चोरी की वारदातो के जल्द अनावरण की भी मांग की गई।
नागरिकों ने अधिक किराए के लालच में अपने मकान किराए में अजनबी लोगों को न देने का भी आह्वान किया तथा लोगों को सचेत किया कि यदि अभी नहीं जागे तो फिर हाथ मलने के सिवा कुछ नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर

एसपी देवेंद्र पीचा ने नगर क्षेत्र में हो रही घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की टीम गठित करने की बात कही है तथा शीघ्र चोरी की घटनाओं का अनावरण करने का भी दावा किया है।उन्होंने बताया कि मंदिरों में हुई चोरियों की सभी घटनाओं का अनावरण किया जा चुका है।

Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles