टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले की सुखीढांक क्षेत्र से लगे हाइवे में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ समय से गुलदार के हमलों की घटनाएं थमने के उपरांत एक बार फिर गुलदार ने बाइक सवार दो लोगो पर हमला किया है।पूरे मामले के अनुसार सोमवार की देर रात पिथौरागढ़ से टनकपुर आ रहे दो बाइक सवार युवकों पर गुलदार ने हमला कर दिया l टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग के अमरू बैंड के नजदीक गुलदार ने हमला किया।गुलदार के हमले से दोनों युवक घायल हो गए l जिनका टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया l दोनों युवक यूपी के बरेली जिले के बताए जा रहे हैं l इस आशय की जानकारी डॉ अफताब अंसारी द्वारा दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 25 वर्षीय सत्येंद्र पुत्र मूलचंद निवासी ग्राम आता जिला बरेली उत्तर प्रदेश और 38 वर्षीय उदयवीर सिंह पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम सिरसा जिला बरेली उत्तर प्रदेश बाइक संख्या UP25 टीडी 0105 के द्वारा पिथौरागढ़ से टनकपुर आ रहे थे l रात लगभग 11:00 अमरूबैंड के नजदीक गुलदार ने बाइक पर झपट्टा नारकर हमला कर दिया l
जिस कारण दोनों युवक घायल हो गए दोनों ने काफी शोर शराबा कर गुलदार को भगाया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था l रात लगभग 12:30 उपचार करने के बाद उन्हें टनकपुर अस्पताल से छुट्टी दी गई।डॉ अफताब अंसारी ने बताया बाइक चालक उदयवीर सिंह के पैर में गुलदार के पंजों के जख्म पाए गये, और बाइक से रपटने पर दोनों लोग चोटिल हुए l जिनका उपचार कर दोनों को रात लगभग साढ़े बारह बजे अस्पताल से छुट्टी दी l