हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का मुकेश बोरा प्रकरण पर बयान,महिला उत्पीड़न पर कोई भी हो सरकार करेगी कड़ी कार्यवाही,कानून कर रहा है अपना काम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बॉबी भट्ट,बेबाक उत्तराखंड,सितारगंज।

हल्द्वानी(नैनीताल)- प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा शनिवार को हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे। काबिना मंत्री ने इस अवसर पर हल्द्वानी में मानसून कप 2024 का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री के साथ स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया साथ इस तरह के स्तरीय खेल आयोजनों को खिलाड़ियों को आगे बढ़ने हेतु जरूरी बताया।

वही इसके अलावा हल्द्वानी में विभिन्न कार्यक्रमों में भी बहुगुणा ने शिरकत की।इस अवसर पर मीडिया के लाल कुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के महिला उत्पीड़न प्रकरण के सवाल पर कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा ने बेबाकी से अपना बयान दिया।बहुगुणा द्वारा कहा गया की महिला उत्पीड़न प्रकरणों पर सरकार संजीदगी से कार्य कर रही है। आरोपी कोई भी हो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। महिला उत्पीड़न के आरोपियों को हरगिज कि नहीं बक्शा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के आयुष व सारिक सीबीएसई साइंस एग्जीबिशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हुए चयनित,

लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा प्रकरण पर पुलिस ने त्वरित मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।बोरा दुग्ध संघ के नॉमिनेट अध्यक्ष थे जिन्हें तत्काल कार्रवाई करते हुए हटाया गया है। इस प्रकरण पर कानून के हिसाब से आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है।कुर्की की भी कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

कैबिनेट मंत्री ने साफ कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों में चाहे कोई भी हो सरकार के द्वारा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।मुकेश बोरा प्रकरण पर पर नैनीताल जनपद पुलिस ने पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।जिस पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।महिला सुरक्षा व महिला उत्पीड़न रोकथाम को लेकर सरकार पूर्ण संजीदा है।वही प्रेस वार्ता के दौरान काबिना मंत्री के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक रावत भी मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page