
हल्द्वानी(नैनीताल)- सोशल मीडिया पर तमंचा लहराना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक को मुखानी पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सोशल मीडिया में अवैध अस्लाह का प्रदर्शन करना एवं अवैध अस्लाह रखने वालों के विरुद्ध सभी थाना प्रभारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में पंकज जोशी थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध अस्लाह का प्रदर्शन कर पोस्ट किए जाने पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए इसके कब्जे से अवैध तमंचा बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
उसके विरुद्ध थाना मुखानी में आर्म्स अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने आरोपी सूरज जोशी पुत्र गिरीश चन्द्र जोशी निवासी बच्चीनगर पोस्ट लामाचौड थाना मुखानी जिला ९ नैनीताल उम्र 29 वर्ष को तंमचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरजीत सिंह, हेड कांस्टेबल प्रेम तोमकियाल,
कांस्टेबल कुन्दन साही शामिल थे।






