हल्द्वानी: चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु वरिष्ट रेडियोलॉजिस्ट संयुक्त निदेशक डॉ ललित मोहन रखोलिया हुए सम्मानित,महामना मदन मोहन मालवीय जयंती पर हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में मिला सम्मान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी(नैनीताल) – काशी विश्वविद्यालय के संस्थापक महान समाज सुधारक शिक्षाविद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय के जयंती के शुभ अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में वरिष्ट रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत संयुक्त निदेशक डॉ ललित मोहन रखोलिया को चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हेतु स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: जंगल की आग से एनएच की प्रोटेक्शन मेट हुई खाक, एनएच को 10 से 15 लाख का हुआ नुकसान

डॉ रखोलिया को कुलपति के प्रतिनिधि प्रो डॉ पी डी पंत महामना एजुकेशन फोरम के अध्यक्ष डॉक्टर महेश चंद्र जोशी संयोजक प्रो० डॉ शिति कण्ठ दुबे द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथि गणों ने डॉ रखोलिया के एक चिकित्सक के रूप में समर्पण व सेवा भाव से किये जाने वाले चिकित्सकीय कार्यो की जमकर सराहना की।गौरतलब है कि डॉ ललित मोहन रखोलिया पिछले लंबे समय से वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट के रूप में चम्पावत जनपद में अपनी चिकित्सकीय सेवाएं दे रहे है।वही उनके द्वारा जिस समर्पण भाव से अपने चिकित्सकीय धर्म का निर्वहन किया जा रहा है।उसके चलते डॉ रखोलिया को कई संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।साथ ही एक जनप्रिय चिकित्सक के रूप में उनकी चम्पावत जिले में एक अलग पहचान है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबद्ध में ली समीक्षा बैठक,सीएम ने पूर्णागिरी मेले में मुंडन हेतु जिला पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क को कम लिए जाने के दिए निर्देश

वही हल्द्वानी में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ नंदन कुमार तिवारी,डॉ रंजीत दुबे,डॉ दीपक शर्मा,हिमांशु उप्रेती,हरीश चंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles