हल्द्वानी/लालकुआं- हल्द्वानी के वरिष्ठ पत्रकार व खबर पहाड़ के संपादक दिनेश पांडे की माता जी का हृदय गति रुकने से हुआ निधन,चित्रशिला रानीबाग में हुई अंत्येष्टि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी/लालकुआं – वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे की मां का हृदय गति रुकने से बीते रोज देहावसान हो गया, जिसके चलते क्षेत्र में जहां शोक की लहर व्याप्त है, वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है। चित्रशिला घाट रानीबाग में अंत्येष्टि कर दिनेश पांडे की माता जी को नम आंखों से परिजनों पत्रकार परिवार व लोगो विदाई दी।वही इस दुखद सूचना के बाद राजनीतिक,सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगो पत्रकारों व स्थानीय जनता ने शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट में शिशु भारती का किया गया गठन,सृष्टि बनी अध्यक्ष तो भैरव जोशी को सेनापति किया गया नियुक्त

हल्द्वानी के निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के पटेलनगर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम बल्लभ पांडे की धर्मपत्नी नरुली देवी उम्र 65 वर्ष बुधवार की प्रातः स्नान करने के बाद अपने बिस्तर पर आराम कर रही थी तभी उनके पास चाय लेकर पहुंचे परिजनों ने उन्हें हिलाया डुलाया तो उन्होंने कोई हरकत नहीं की, आनन-फानन में एकत्र हुए उनके पति प्रेम बल्लभ पांडे, जेष्ठ पुत्र प्रकाश पांडे, नवीन पांडे और दिनेश पांडे तुरंत ही उन्हें एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, उक्त खबर से परिवार में कोहराम मच गया, जैसे ही नरुली देवी के निधन की खबर परिजनों को लगी तो उनमें कोहराम मच गया, तथा यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई, और भारी संख्या में लोग उनके घर पर एकत्र हो गए, दोपहर बाद चित्राशिला घाट को शवयात्रा निकाली गई, तथा शाम को अंतिम संस्कार किया गया,

नरुली देवी के निधन पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश, विधायक बंशीधर भगत, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, रामबाबू मिश्रा, पवन चौहान, कैलाश चंद्र पंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, भाजपा नेता हेमंत नरूला, दीपक जोशी, लक्ष्मण खाती, सुरेंद्र लोटनी, सरदार गुरदीप सिंह, भुवन पांडे, रविशंकर तिवारी और जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला सहित तमाम लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles