हरेला क्लब की ओर से टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में निशुल्क दो दिवसीय नेत्र शिविर का किया गया था आयोजन
टनकपुर(उत्तराखंड)- चम्पावत जनपद के टनकपुर में हरेला क्लब द्वारा संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित दो दिवसीय 14 वें निःशुल्क नेत्र शिविर में पहले दिन 260 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच हए व पहले दिन के लिए 60नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।क्लब के मीडिया प्रभारी अमित जोशी ने बताया कि शेष चिन्हित अन्य लोगों के ऑपरेशन रविवार को होंगे।
इससे पहले विधायक प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य किरण देवी , विधायक प्रतिनिधि हरीश भट्ट व सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवाड़ी ने शिविर का शुभारंभ फीता काटकर किया।उंन्होने क्लब द्वारा जरूरतमंद व गरीब लोगों के निःशुल्क ऑपरेशन करने की सराहना की। वहीं द्वितीय दिवस पर 260 ओपीडी मे के साथ क्लब द्वारा कुल 130 मरीजों का चयन कर सफल ऑपरेशन कराए गए वही क्लब द्वारा अभी तक 1820 नेत्र पीड़ित को पुनः नेत्र ज्योति देकर पुनः नए जीवन में प्रवेश का कार्य किया गया। वही क्लब की महिला विंग द्वारा क्लब के अध्यक्ष सुमन वर्मा के नेतृत्व में सभी नेत्र पीड़ित रोगियों के साथ आएं परिवार के सदस्य एवं वॉलिंटियर्स को फल एवं जलपान की व्यवस्था कराई गई।
शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. टीडी रखोलिया, डॉ. डीएस नेगी, नेत्र मितिज्ञ डॉ. राजवीर सिंह, डॉ. राकेश पाल, डॉ. राजेश पुनेठा, नव ज्योति सेवा समिति भवाली के गणेश पंत की देखरेख में हुए शिविर में गौरव कुमार, कर्मवीर सिंह, ख़िलानंद जोशी, फार्मेसिस्ट अनिल गडकोटी, स्टाफ नर्स सुनीता, सुनील नारियाल ने सहयोग किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डीडी भट्ट, सचिव भुवन जोशी, तहसील विधिक सेवा समिति के सदस्य अजय गुरुरानी, रौनक अली, राजेन्द्र खर्कवाल, धीरेंद्र खर्कवाल, शंकर दत्त गडकोटी, धर्मेंद्र चंद, उमेद सिंह नेगी, डॉ. विनोद जोशी, प्रदीप देउपा, हेम कलखुडिया, डॉ. जेबी चंद, सुमन वर्मा, सुनीता गहतोड़ी, शांति कापड़ी, पुष्पा यादव, पार्वती खर्कवाल, गीता चंद्र, कल्पना धामी,हेमा जोशी, कुसुम जोशी, जानकी कठायत , हरीश हैसियत आदि शामिल रहे।