हरियाली तीज महोत्सव आयोजन में केसर पारुथी बनी तीज क्वीन,मिस तीज का ताज प्रीति राणा को मिला,लायंस क्लब खटीमा सेवा द्वारा आयोजित किया गया तीज महोत्सव का आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- लायंस क्लब खटीमा सेवा की लेडीज विंग की ओर से न्यू खिंडा रेस्टोरेंट में गुरुवार को हरियाली तीज महोत्सव आयोजित किया गया। ग्रीन थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में केसर पारुथी तीज क्वीन बनीं तो मिस तीज का ताज प्रीति राणा ने पहना। सोनिया सुनेजा ने सावन सुंदरी का खिताब जीता।

सभी विजेताओं को क्राउन और सेश पहनाया गया। महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के नृत्य और गायन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जीके कंपटीशन सोनिया गोस्वामी ने जीता तो हाऊजी में सरिता उपाध्याय और सपना चौधरी ने बाजी मारी।

पंक्चुअलिटी में सोना सोनी ने पुरस्कार जीता। रेंडम राउंड में सुधा चौहान, नीरू बंसल, आरोही पारूथी, खतीजा मलिक और केसर पारूथी विजेता रहीं। कार्यक्रम में बच्चों ने भी जमकर मस्ती की। जजों की भूमिका में सादगी भटनागर, रिया बिष्ट और सुरभि रोहिला रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सीमांत क्षेत्र के युवा फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक पर दे रहे दस्तक,बनबसा के मोहित चंद"मन्नत" ने संतोष ट्राफी हेतु चयनित हो पहले ही मैच में दागा गोल,4-1 से जीती उत्तराखंड की टीम

प्रोग्राम चेयरमैन हरबिंदर कौर ने कहा कि तीज का यह त्यौहार पुराने समय से चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि तीज त्यौहार हमारी प्राचीन और सांस्कृतिक धरोहर हैं और हमें इस धरोहर को संजोए रखना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर सभी का आभार भी जताया।

यह भी पढ़ें 👉  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर कॉलेज खटीमा और खटीमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच समझौता (एमओयू) हुआ साइन,एमओयू दोनों संस्थानों के बीच कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया

कार्यक्रम का सफल संचालन कुलदीप कौर ने किया। इस मौके पर नीता उपाध्याय, रूमाना नकवी, नेहा गोस्वामी, आरती डाबर, कुलदीप कौर, मनजीत कौर, गायत्री कलोनी, अनन्या, सुजाता , ममता कुलदीप गंभीर, चर्चा बत्रा दिया राठौर और पुष्पा धपोला आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर कॉलेज खटीमा और खटीमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच समझौता (एमओयू) हुआ साइन,एमओयू दोनों संस्थानों के बीच कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page