हेड कांस्टेबल सुरेंद्र बिष्ट मूसलाधार बारिश के बीच चंपावत-टनकपुर हाइवे में परिवार सहित फसे यात्रियों के लिए बने देवदूत, भारी बारिश के बीच कार का टायर चेंज कर किया गया गंतव्य को रवाना, कार स्वामी ने चंपावत पुलिस का जताया आभार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(चंपावत)- पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पींचा,
द्वारा जनपद चंपावत में मानसून के दौरान आपदा व भारी बारिश के दौरान घायलों/पीड़ितो को तत्काल सहायता पहुंचाए के सभी थाना,कोतवाली व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।उसी क्रम में जनपद के पुलिस कर्मी लगातार आपदा के वक्त लोगो की सहायता हेतु अलर्ट मोड पर है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ स्थित पांखू के माँ कोकिला कोठग्याड़ी मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ को किया संबोधित,प्रभु श्री राम मर्यादा, भक्ति, त्याग, और धर्म के पथ प्रदर्शक - मुख्यमंत्री

चंपावत जनपद के चलथी चौकी क्षेत्र के सिन्याडी के पास मूसलाधार बारिश के दौरान चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवार सहित पिथौरागढ़ से बरेली जा रहे कार चालक सुनील अग्रवाल निवासी पिथौरागढ़ का टायर भ्रष्ट होने पर परिवार सहित फंस गए।उनके द्वारा चौकी चल्थी में इस बाबत सूचना दी गई कि मेरे कूल्हे का ऑपरेशन होने के कारण टायर चेंज नहीं कर पा रहा हूं और रात्रि और अत्यधिक बारिश होने के कारण कोई मदद भी नहीं कर रहा है कृपया मेरी मदद करिए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: के.आई.टी.एम. कॉलेज के छात्रों ने कुमाऊँ पैकेजिंग इंडस्ट्री एल.एल.पी. का किया शैक्षणिक भ्रमण,उद्योग और शिक्षा के समन्वय की दिशा में एक सराहनीय पहल

इस सूचना पर हेड कांस्टेबल सुरेंद्र बिष्ट मय कांस्टेबल चालक इसरार के मौके पर पहुंचे और उक्त वाहन चालक का टायर बदली कर सुरक्षित गंतव्य स्थान को भेजा गया।भारी बरसात वाहन चालक द्वारा इस मूसलाधार बारिश में त्वरित सहायता मिलने पर जनपद चंपावत पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत संचालित बारह दिवसीय “ई.डी.पी. कार्यशाला” का खटीमा महाविद्यालय में हुआ सफलतम समापन,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles