

टनकपुर(चंपावत) – चंपावत जिले के टनकपुर स्थित थ्वालखेड़ा गांव में शॉर्ट सर्किट से गौशाला में लगी आग से तीन गौवंशीय पशु जिंदा जल गए।इसके साथ ही ग्रामीण की गौशाला में रखे अनाज धान गेंहू व कच्चा झाला भूसा जल कर खाक हो गया।फायर कर्मियों ने सूचना पर पहुंच आग को बुझाने का काम किया लेकिन तब तक स्थानीय ग्रामीण का भारी नुकसान हो चुका था।
प्राप्त जानकारी अनुसार चंपावत जिले थ्वालखेड़ा गांव में गौशाला में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से गौशाला में बंधी गाय और दो बछड़े जिंदा जल कर मर गया।इसके साथ ही इस अग्निकांड में स्थानीय कास्तकार के गेहूं धान जानवरो के लिए रखा भूसा जल गया। अग्निकांड से किसान को भारी नुकसान हो गया,सूचना पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक जानवर अनाज झाला जल गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार थ्वालखेड़ा जगदीश तिवारी पुत्र देवी दत्त तिवारी की गौशाला में 14 से 15 जुलाई की मध्य रात्रि उपरांत अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई परिवार जनों को आग लगने का पता लगने पर स्थानीय ग्रामीण व परिवारजनों ने आग बुझाने की कोशिश की इसी दौरान सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने पहुंच गई तब तक एक गाय और दो बछड़े जिंदा जल गए।
वहीं पीड़ित ग्रामीण जगदीश तिवारी ने बताया की गौशाला के अंदर 5 कुंतल गेहूं धान और 20 कुंतल भूसा का भी नुकसान हुआ है।गौशाला लकड़ी और टीन की चादर से बनी हुई थी जिसमें प्लास्टिक की पन्नी चढ़ाई गई थी जो शॉर्ट सर्किट से जल कर खाक हो गई। पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से अग्निकांड में हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
