लोहाघाट की डाकघर की अवस्थाओं को लेकर लोगों में भारी आक्रोश,पिछले पांच सालो से रिक्त चल रहा है उप डाकपाल का पद, डाक विभाग की अवस्थाओं को लेकर विभागीय अधिकारी बने उदासीन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी,संवाददाता लोहाघाट।

लोहाघाट(उत्तराखंड)- डाक विभाग लोगों की नजरों में ऐसा विभाग था। जो अपनी जन सेवा के लिए विशिष्ट पहचान बनाए हुए था। लेकिन लोहाघाट डाकघर व्याप्त अवस्थाओं एवं कर्मचारियों की मनमानी के चलते उन्होंने विभाग में फदीता लगा दिया है। सोमवार को नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय प्रमुख लोगों द्वारा प्रभारी पोस्ट मास्टर से मुलाकात कर अवस्थाओं पर अपना रोष जताया गया। उनका कहना था कि डाकघर में लंबे समय से उप डाकपाल के रिक्त पद के चलते लोगों को अच्छी सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं । आधार कार्ड जैसी जरूरी आवश्यकता के लिए भी लोगों को दर दर और भटकना पड़ रहा है। लोगों द्वारा इस संबंध में डाक अधीक्षक एच सी उपाध्याय का ध्यान आरोपों की ओर आकर्षित किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

डाक अधीक्षक ने उक्त मामलो को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह स्वयं लोहाघाट जाकर व्यवस्थाओं को ठीक करेंगे। इधर लोगो का कहना हैं की बीते सात माह से ना ही डाकघर में पास बुक प्रिंट हुई है और ना ही आधार कार्ड का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

वही नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, प्रदेश सतीश पांडे, राजेंद्र गड़कोटी सचिन जोशी, गिरीश कुंवर आदि लोगों ने कहा अगर सेवाए जल्दी सुचारू रूप से संचालित नहीं की गई तो क्षेत्र के लोगों के साथ उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।इसलिए डाक विभाग की लचर व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द विभाग पटरी पर लाने का काम करे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles