लोहाघाट की डाकघर की अवस्थाओं को लेकर लोगों में भारी आक्रोश,पिछले पांच सालो से रिक्त चल रहा है उप डाकपाल का पद, डाक विभाग की अवस्थाओं को लेकर विभागीय अधिकारी बने उदासीन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी,संवाददाता लोहाघाट।

लोहाघाट(उत्तराखंड)- डाक विभाग लोगों की नजरों में ऐसा विभाग था। जो अपनी जन सेवा के लिए विशिष्ट पहचान बनाए हुए था। लेकिन लोहाघाट डाकघर व्याप्त अवस्थाओं एवं कर्मचारियों की मनमानी के चलते उन्होंने विभाग में फदीता लगा दिया है। सोमवार को नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय प्रमुख लोगों द्वारा प्रभारी पोस्ट मास्टर से मुलाकात कर अवस्थाओं पर अपना रोष जताया गया। उनका कहना था कि डाकघर में लंबे समय से उप डाकपाल के रिक्त पद के चलते लोगों को अच्छी सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं । आधार कार्ड जैसी जरूरी आवश्यकता के लिए भी लोगों को दर दर और भटकना पड़ रहा है। लोगों द्वारा इस संबंध में डाक अधीक्षक एच सी उपाध्याय का ध्यान आरोपों की ओर आकर्षित किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

डाक अधीक्षक ने उक्त मामलो को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह स्वयं लोहाघाट जाकर व्यवस्थाओं को ठीक करेंगे। इधर लोगो का कहना हैं की बीते सात माह से ना ही डाकघर में पास बुक प्रिंट हुई है और ना ही आधार कार्ड का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

वही नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, प्रदेश सतीश पांडे, राजेंद्र गड़कोटी सचिन जोशी, गिरीश कुंवर आदि लोगों ने कहा अगर सेवाए जल्दी सुचारू रूप से संचालित नहीं की गई तो क्षेत्र के लोगों के साथ उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।इसलिए डाक विभाग की लचर व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द विभाग पटरी पर लाने का काम करे।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles