मनोज कापड़ी,संवाददाता लोहाघाट।
लोहाघाट(उत्तराखंड)- डाक विभाग लोगों की नजरों में ऐसा विभाग था। जो अपनी जन सेवा के लिए विशिष्ट पहचान बनाए हुए था। लेकिन लोहाघाट डाकघर व्याप्त अवस्थाओं एवं कर्मचारियों की मनमानी के चलते उन्होंने विभाग में फदीता लगा दिया है। सोमवार को नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय प्रमुख लोगों द्वारा प्रभारी पोस्ट मास्टर से मुलाकात कर अवस्थाओं पर अपना रोष जताया गया। उनका कहना था कि डाकघर में लंबे समय से उप डाकपाल के रिक्त पद के चलते लोगों को अच्छी सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं । आधार कार्ड जैसी जरूरी आवश्यकता के लिए भी लोगों को दर दर और भटकना पड़ रहा है। लोगों द्वारा इस संबंध में डाक अधीक्षक एच सी उपाध्याय का ध्यान आरोपों की ओर आकर्षित किया।
डाक अधीक्षक ने उक्त मामलो को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह स्वयं लोहाघाट जाकर व्यवस्थाओं को ठीक करेंगे। इधर लोगो का कहना हैं की बीते सात माह से ना ही डाकघर में पास बुक प्रिंट हुई है और ना ही आधार कार्ड का कार्य किया जा रहा है।
वही नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, प्रदेश सतीश पांडे, राजेंद्र गड़कोटी सचिन जोशी, गिरीश कुंवर आदि लोगों ने कहा अगर सेवाए जल्दी सुचारू रूप से संचालित नहीं की गई तो क्षेत्र के लोगों के साथ उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।इसलिए डाक विभाग की लचर व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द विभाग पटरी पर लाने का काम करे।