जिएं पहाड़ सिटीजन समिति ने चंपावत जिले की सिटीजन लाइब्रेरी तलियाबांज व सिटीजन लाइब्रेरी जौल को आवश्यक वस्तुओं कराई मुहैया,सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी के माध्यम से संस्था ने की मदद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- ‘जिएं पहाड़ सिटीजन समिति द्वारा चलाए गए दो पुस्तक दान अभियान ‘(शुभ अवसर के तहत दिये गये दान)के तहत जिएं पहाड़ संस्था ने चंपावत जिले की सिटीजन लाइब्रेरी तलियाबांज सिटीजन लाइब्रेरी जौल (श्यामलताल) को आवश्यक वस्तुओं का दान किया है।सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी पिंकी के माध्यम से दोनो ही सिटीजन लाइब्रेरी को यह मदद पहुंची।जिस पर इन लाइब्रेरी का लाभ ले रहे स्थानीय छात्र छात्राओं व युवाओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

जिएं पहाड़ संस्था ने चंपावत जिले की सिटीजन लाइब्रेरी तलियाबांज को 10 लीटर (MILTON) पानी का केन, एक पंखा और 50 मीटर तार, 3 LED बल्ब चार्जिंग वाले, पांच होल्डर और 40 मीटर तार फिटिंग का, 4 खिड़की की जाली प्रदान की। जबकि जिएं पहाड़ ने सिटीजन लाइब्रेरी जौल (श्यामलताल) को 15 लीटर (MILTON) पानी का कैन, दो बल्ब चार्जिंग वाले और 2 खिडकी की जाली और रजिस्टर, मार्कर प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

तत्कालीन उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया जी द्वारा खोली गई सिटीजन लाइब्रेरी में इस अभियान से पड़ने वाले बच्चों को मदद मिल रही है। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी पिंकी द्वारा इस अभियान को संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

कार्यक्रम में अनिल चौधरी पिंकी सामाजिक कार्यकर्ता, देव सिंह बोहरा,मोहित देवपा, सुभाष सिंह अधिकारी,‌रवि जोशी, मोहित जोशी, मनीषा भण्डारी,सागर कलोनी, रोहित जोशी,आशीष कलोनी ,नीरज जोशी, अभिषेक जोशी,अनुज जोशी,मनीष जोशी आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles