हेमवती नन्दन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा के राजनीति विज्ञान के शोधार्थी धमेन्द्र कापड़ी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वाधान में जलवायु परिवर्तन विषय पर दुबई में हो रहे अन्तराष्ट्रीय सेमिनार में किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- अन्तराष्ट्रीय संस्था संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वाधान में जलवायु परिवर्तन विषय पर दुबई में हो रहे अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन में खटीमा से हेमवती नन्दन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा के राजनीति विज्ञान के शोधार्थी धमेन्द्र कापड़ी भी आमंत्रित किये गये है जो खटीमा जैसे छोटे शहर एवं महाविद्यालय के लिए बहुत ही गौरव की बात है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० आशुतोष कुमार, राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० डी०के० चन्दोला, डॉ० गुरेन्द्र सिंह, डॉ० के०एन० जोशी समेत महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व छात्रसंघ समेत समस्त छात्र/छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

विभागाध्यक्ष डॉ० डी०के० चन्दोला, ने दुबई से धर्मेन्द्र कापड़ी से फोन द्वारा हुई वार्तालाप के आधार पर बताया कि कापड़ी सम्मेलन में मुख्यतः ‘क्लाईमेट फाईनेन्स’ पर कार्य कर रहे है। यह सम्मेलन तभी सफल माना जायेगा जब इसमें विकासशील एवं गरीब देशों को इस सन्दर्भ में कार्य करने हेतु आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े और विकसित देश उनको वित्तीय सहायता प्रदान करें। क्योंकि जलवायु परिवर्तन की वैश्विक समस्या आम है। परन्तु जिम्मेदारियों अलग-अलग है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: पूर्णागिरी धाम में वर्ष भर मेला आयोजित करने के साथ ही धाम का ट्रस्ट बनाने की दिशा में भी की जाय पहल,मेले की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए गठित किया जाए पूर्णागिरी विकास प्राधिकरण

इसके अलावा कापड़ी “PLANT FOR THE PLANET” जैसी नामचीन संस्था के माध्यम से जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए किस तरह से व किन के साथ अपनी साझेदारी कर सकती है इसकी सम्भावना पर कार्य कर रहे है। इस सन्दर्भ में धर्मेन्द्र कापड़ी ने वहा श्रीलंका के विदेश मंत्री अली सबेरी एवं यू०ए०ई० (UAE) के शाही प्रिंस अब्दुल अजीज-बिन-तलाल -बिन-अब्दुल अजीज-अल- सऊद द्वारा विश्व विख्यात ईमारत बुर्ज खलीफा में दिये गये रात्रि भोज में भेंट वार्ता के दौरान क्लाईमेट फाईनेन्स विषय पर साझेदारी पर सहमति बनाई।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles