खटीमा बाढ़ आपदा प्रभावितो की मदद को हिमनाद वेलफेयर फाउंडेशन ने बढ़ाये हाथ,20 आपदा प्रभावितो को आपदा सामग्री डबल प्ले कंबल का किया गया वितरण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत खटीमा में संगीत व सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था हिमनाद वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के द्वारा अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन हेतु खटीमा बाढ़ आपदा प्रभावितों की मदद को हाथ बढ़ाये है।संस्था के द्वारा खटीमा कंजाबाग चौराहे के समीप संस्था के कार्यालय में बीस आपदा प्रभावितो को राहत सामग्री डबल प्ले कंबलों का वितरण किया गया।

संस्था के फाउंडर व डायरेक्टर शैरी सिंगर ने कार्यक्रम के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि खटीमा में आठ जुलाई को आई बाढ़ आपदा के उपरांत संस्था ने आपदा पीड़ितों को मदद हेतु एक अभियान को आगे बढ़ाया है।जिसमे संस्था ने सर्व प्रथम खटीमा अति आपदा प्रभावित बीस परिवारों को राहत सामग्री डबल प्ले कम्बलों का वितरण किया।इस सेवा कार्य मे विशेष रूप से हिमनाद व लखनऊ के आर्ट एंड क्राफ्ट एलुमिनाई संगठन का साझा सहयोग रहा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर मास्को रूस से उत्तराखंड मूल के निवासी अनिल पांडे ने भी संस्था के सामाजिक दायित्व निर्वहन हेतु मदद का हाथ बढ़ाया है।

वही कार्यक्रम के दौरान अथिति के रूप में डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म के मैनेजिंग डायरेक्टर धीरेंद्र चंद्र भट्ट,क्षेत्रीय प्रसिद्ध कलाकार व संगीत शिक्षक नर सिंह कुंवर,(तबला वादक) कोहली बिल्डर एंड डिजाइनर के संस्थापक महेश कोहली एवं सूरज कोहली,संभू भाई सहित हिमनाद की डायरेक्टर किरन बिष्ट व गोविंद बिष्ट सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया
यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page