आईटीबीपी के हिमवीरों ने 15 किलोमीटर लंबी तिरंगा बाइक रैली निकालकर वातावरण को राष्ट्रीय भावनाओं से कर दिया सराबोर,वाहिनी के कमांडेंट डीपीएस रावत ने किया रैली का नेतृत्व

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- अमृत महोत्सव के तहत आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी के हिमवीरों द्वारा 15 किलोमीटर लंबे मार्ग में बाइक रैली निकालकर यहां पढ़ने वाले ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के लोगों में देश प्रेम की भावना पैदा कर उन्हें यह एहसास कराया गया कि तिरंगे के साथ देश ही हमारे मान, सम्मान व स्वाभिमान का प्रतीक है।

हिमवीरों द्वारा बाइक रैली वाहिनी मुख्यालय से शुरू होकर कृषि विज्ञान केंद्र,खैसकाण्डे, सुई, पऊ, डुंगरी, चौंडाढेक, कोलीढेक, झील परिसर, वीर कालू सिंह मेहरा चौक, लोहाघाट नगर के सर्वाधिक भीड़भाड़ वाले स्टेशन बाजार, पिथौरागढ़ रोड, पंचेश्वर तिराहा, हिटलर मार्केट, पाटन पुल मार्केट, प्रेम नगर, गलचौड़ा होते हुए छमनिया चौंड स्थित वाहिनी परिसर में समापन किया गया।

इससे पूर्व वाहिनी के कमांडेंट डीपीएस रावत ने तिरंगे के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इस झंडे में करोड़ों भारतीयों की आत्मा बसी हुई है। उन्होंने तिरंगे झंडे के प्रति हिमवीरों की ओर से अपना सम्मान व भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह झंडा सदैव फहराता रहे चाहे हम रहे या ना रहे। कमांडेंट द्वारा स्वयं रैली का नेतृत्व किए जाने से हिमवीरों का जोश एवं राष्ट्र के प्रति मर मिटने के उनके संकल्प व उनके जोश ने हर व्यक्ति के मन में राष्ट्र प्रेम की भावनाएं तरंगित होने लगी। इस रैली में वाहिनी के उप सेनानी संजय भारद्वाज, राजकुमार बोहरा, सहायक सेनानी जितेंद्र रावत, आदर्श थाना लोहाघाट के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर
यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page