खटीमा(उधम सिंह नगर)- हेमवती नंदन बहुगुणा रा०स्ना०महाविद्यालय खटीमा में शिक्षक अभिभावक संघ के तत्वाधान के अन्तर्गत वाणिज्य संकाय में शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक संघ की द्वितीय बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो० आशुतोष कुमार संघ के अध्यक्ष गोविंद राम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
बैठक में संघ के उपाध्यक्ष मनोहर सिंह थापा, कोषाध्यक्ष धनवीर चन्द, सचिव आकर्षण भटनागर, सहित सैकड़ों अभिभावको ने प्रतिभाग किया। अभिभावक संघ की बैठक में राजेश चन्द्र जोशी, किशन नाथ गोस्वामी, घनश्याम चन्द्र गहतोड़ी आदि अभिभावकों ने संबोधित किया साथ ही अनेक अभिभावको द्वारा महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न विषयों को प्रस्तुत किया गया।
डॉ० हरेन्द्र मोहन सिंह ने अपने विचार रखते हुए नैक के बारे में विस्तार से अभिभावकों को अवगता कराया गया। कार्यक्रम के अंत प्रभारी प्राचार्य डॉ० आशुतोष कुमार द्वारा बैठक में आई समस्त समस्याओं का समाधान किया गया व अभिभावकों का आवाहन किया कि वो अपने पाल्यों को महाविद्यालय नियमित गणवेश में भेजे तथा उन्हें अध्ययन हेतु प्रेरित करें।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ० डी०के० चंदोला, द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में डॉ० के0के0 मिश्रा, डॉ० विपिन भट्ट, डॉ० आर०एस०नेगी०, डॉ०मनीष बेलवाल, डॉ0 धीरज गहतोड़ी, डॉ०सध्या भट्ट, डॉ० प्रशांत जोशी, डॉ० गगनप्रीत, डॉ० ज्योति अग्रवाल आदि प्राध्यापक तथा श्री हर्षित गहतोड़ी, शंकर नाथ गोस्वामी, नक्षत्र जोशी, नरेश आदि ने भी प्रतिभाग किया।