खटीमा(उधम सिंह नगर)- डी०जी०टी० कौशल विकास और उधमियंता मंत्रालय भारत सरकार, डी०टी०यू० प्रशिक्षण विभाग, उत्तराखण्ड के निर्देश पर महाराणा प्रताप जनजाति राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खटीमा, ऊधम सिंह नगर में सत्र 2023-24 एवं 2022-2024 के उर्तीण एवं मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मान एवं पुस्कार वितरण हेतु कौशल दीक्षांत समारोह-2024 का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती लीलावती राणा अध्यक्षा, जनजाति आयोंग उत्तराखण्ड, देहरादून शामिल हुए।
इस अवसर पर संस्थान के टॉपर कमशः अभिषेक राणा ट्रेड फिटर 92. 16 प्रतिशत एवं कु० शिवानी राणा स्टैनों 92.16 प्रतिशत संयुक्त रूप से प्रथम रहे। द्वितीय स्थान में योगेश सिंह राना मैकेनिक डीजल एवं आकाश सिंह राणा मैकेनिक डीजल 91.50 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप सें द्वितीय स्थान में रहे। तृतीय स्थान में रोनक सिंह कोपा 91.00 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
वही प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को श्रीमती लीलावती राणा अध्यक्षा, आईटीआई अधीक्षक विरेन्द्र कुमार एवं प्रभारी प्रधानाचार्य डी०टी० मिश्रा ने संयुक्त रूप से मेघावी छात्र/छात्राओं को अंक पत्र/प्रमाण पत्र एवं सील्ड, मैडल देकर सम्मानित किया गया एवं संस्थान के फिटर, इलैक्टीशियन, मैकेनिक डीजल, स्टैनों, स्वींग टैक्नोलाजी अपनी अपनी ट्रेड के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को मेडल एवं अंक पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षार्थियों द्वारा बडी सुन्दर ढंग से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। संस्थान के अधीक्षक विरेन्द्र कुमार ने समस्त मेघावी छात्र/छात्राओं को हार्दिक शुभकामनायें दे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन हरीश चन्द्र फुलेरा ग्रुप अनुदेशक के द्वारा किया गया। एवं संस्थान के सभी कार्मिक संजय सिंह रावत, अंकित कुमार, मनीष कुमार, मुकेश राणा, प्रमोद पोखरिया, शैलेश कुमार, श्रीमती रीना राणा, श्रीमती प्रतिमा राणा, श्रीमती भावना देवी, त्रिलोक चन्द्र जोशी, सुन्दर प्रसाद इत्यादि उपस्थित रहे।