सम्मान: मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सीआरपीएफ ने शहीद सैनिकों की वीरांगनाओ को किया सम्मानित,शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया याद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा तहसील सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर देश भर में चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शुक्रवार को शहीदों के परिजनों के सम्मान हेतु ग्रुप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल काठगोदाम द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खटीमा तहसीलदार हिमांशु जोशी, सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट संदीप बिष्ट की उपस्थिति में सीआरपीएफ डीआईजी शंकर दत्त पांडे ने वीर शहीदों की वीरांगनाओ को सम्मानित किया।

सम्मान कार्यक्रम के दौरान डीआईजी पांडे ने गांव तूरका तिसौर सितारगंज निवासी शहीद जवान राजेंद्र सिंह की वीरांगना पत्नी सरस्वती देवी, गांव खेलड़िया खटीमा निवासी शहीद चंद्रिका प्रसाद की वीरांगना पत्नी रामरति देवी तथा गांव मोहम्मदपुर भूड़िया निवासी शहीद वीरेंद्र सिंह राणा की वीरांगना पत्नी रेनू देवी को स्मृति चिन्ह, शाॕल, मिष्ठान व फल देकर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी जवानों परिजनों तथा लोगों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

इस दौरान वीर शहीदों को याद करते हुए उनके परिजनों की आंखें भी नम हो गई। सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर वीर शहीदों के परिजनों ने सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष शहीद गेट, शहीदों की मूर्ति स्थापना तथा पेंशन आदि की समस्या को रखा जिस संबंध में डीआईजी पांडे ने इन समस्याओं के तत्काल समाधान का शहीद परिवारों को आश्वासन दिया साथ ही डीआईजी पांडे ने शहीदों के परिजनों और उनके बच्चों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जान उनकी हौसला अफजाई किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

कार्यक्रम में पहुंचे सीआरपीएफ के डीआईजी शंकर दत्त पांडे ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत खटीमा तहसील सभागार में खटीमा व सितारगंज क्षेत्र के 3 शहीद सैनिक परिवारों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान शहीद परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना तथा उनकी समस्याओं को सुना साथ ही उनको हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

डीआईजी पांडे ने बताया कि देश के प्रति अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद परिवारों के सम्मान के लिए सीआरपीएफ हर समय तैयार रहती है। समय-समय पर शहीद परिवारों को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि शहीद परिवारों को सीआरपीएफ द्वारा एक विशेष मुहिम चलाकर विशेष रुप से ध्यान दिया जाता है। क्योंकि देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीद वीर सैनिकों के परिजन सीआरपीएफ परिवार का हिस्सा है।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles