खटीमा शारदा नहर में डूबे होटल मैनेजमेंट छात्र का शव सर्च अभियान के चौथे दिन मिला,जिलाधिकारी ने खटीमा पहुंच छात्र के परिजनों को बंधाया ढांढस

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- शारदा नहर में डूबे होटल मैनेजमेंट के छात्र का शव चौथे दिन पुलिस ने सर्च टीम की मदद से घटना स्थल से आधा किमी दूर बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में जिलाधिकारी उदय प्रताप सिंह समेत एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट व तहसीलदार हिमांशु जोशी पहुंचे। जहां डीएम सिंह ने परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बधाया।

बुधवार को शारदा नहर में नहाते समय पैर फिसलने से डूबे होटल मैनेजमेंट के छात्र डीडीहाट निवासी राजा डसीला(19) पुत्र प्रतिपाल सिंह डसीला का चौथे दिन शव पुलिस ने बरामद कर लिया। राजा अपने दोस्त उदय व पंकज के साथ घुमने गया था। इसी दौरान शारदा नहर में नहाते समय डूब गया था। पिछले तीन दिनों से एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में 15 सदस्यीय एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीम और जल पुलिस के जवान नहर में डूबे छात्र की पूरे दिन खोजबीन में लगे हुए थे। शनिवार को भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान ने नहर में सर्च अभियान चलाते हुए डूबे छात्र की खोजबीन में लगे रहे। देर शाम टीम को घटना स्थल से आधा किमी दूर नहर में पेड़ में फंसा युवक का शव दिखाई दिया। टीम ने पेड़ में फंसे युवक के शव का बाहर निकाला। जिसकी शिनाख्त डूबे हुए छात्र राजा डसीला के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर : युवाओं के रोजगार के सपनो को साकार करता जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी,विभिन्न विभागों में चयनित बच्चों का जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा मुंह मिठा कर किया गया स्वागत, चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की करी कामना

झनकईया थानाध्यक्ष अनिल जोशी व पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलने की सूचना पर जिलाधिकारी उदय प्रताप सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने छात्र के परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बधाया। डीएम ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों के कार्य कुशलता की सराहना की। मुआवजा राशि के संबंध पर पूछने पर डीएम सिंह ने कहा कि शासन से स्तर से कार्रवाई के बाद नियमानुसार सहायता दी जाएगी। मृतक राजा दो भाई में बड़ा था। छोटा भाई राजू डसीला है।मृतक छात्र के परिजनों में शोक पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बिगराबाग इलाके के तालाब में तैरता मिला युवक का शव,परिजनों में मचा हड़कंप,सोमवार से लापता था मृतक युवक,जांच शुरू
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles