

शुद्ध पेयजल हेतु पाइप लाइन अभी तक ना बिछाए जाने से पेयजल को लेकर भी है उक्त इलाके में पेयजल की किल्लत

लोहाघाट(चंपावत) – वर्तमान में भले ही त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भावी प्रत्यासी ग्रामीण क्षेत्रों की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के दावे कर रहे हो लेकिन ग्रामीण इलाकों में सड़क पेयजल जैसी कई परेशानियां है जिनको लेकर पहाड़ के ग्रामीण स्थानीय अधिकारियों जनप्रतिनिधियों से सड़क पेयजल की बदहाल व्यवस्था को सुचारू करने की मांग कर थक जाते है लेकिन संबंधित अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगती।

ताजा मामला चंपावत जिले के लोहाघाट विकास खंड का है जहां पर ग्राम पंचायत मडुवा क्षेत्र के थल से रेकुवा लगभग पांच किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग जो बरसात में प्राकृतिक आपदा से जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया है।जिसके चलते स्थानीय ग्रामों के सैकड़ो ग्रामीण स्कूली बच्चो शिक्षको को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय ग्रामीण हयाद सिंह के नेतृत्व में उक्त मोटर मार्ग की सफाई सुधारीकरण हेतु विधायक,खंड विकास कार्यालय लोहाघाट सहित कई अधिकारियों से उक्त मोटर मार्ग के सुधारीकरण की गुहार लगा चुके है।लेकिन जनप्रतिनिधि हो या संबंधित विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की मांगों को लगातार अनदेखा कर रहे है।जिससे स्थानीय ग्रामीण खासा परेशान हो गए है।

उक्त सड़क की बदहाली के चलते जीआईसी स्कूल दसलेख में आने वाले छात्र छात्राएं शिक्षक सहित ग्राम पंचायत मढुवा के थल डलियानी थकालना तल्ली थकालना भटवाड़ गोठयूड़ा रेकुवा हरिजन बस्ती, धनाड़ आदि क्षेत्रों के लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाए है की सड़क के साथ उक्त इलाके में पेयजल व्यवस्था को भी लगातार अनदेखी विभागीय स्तर पर की जा रही है।स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायत मडुवा स्थित GIC दसलेख, थल, थकालना, तल्ली थकालना, डलियानी व भटवाड़ आदि क्षेत्रों में अभी तक हर घर जल हर घर नल हेतु पेयजल लाइन नहीं डाली गई है।शुद्ध पेयजल हेतु विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नहीं है, पेयजल स्रोत से पाइप लगाकर स्थानीय लोगों ने स्वयं अपनी व्यवस्था खुद कर रखी है, दिन में कई बार स्रोत में जाकर अपना पाइप लगाना पड़ता है जिसे निवासियों का बहुत अत्यधिक समय बर्बाद होता है,बदहाल सड़क के साथ पेयजल व्यवस्था का ना होने से वह लोग लंबे समय से परेशान है।लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

मोटर मार्ग के सुधारीकरण व पेयजल की मांग को लेकर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मांग करने वाले ग्रामीणों में शेर सिंह, पंकज सिंह, चंचल सिंह, केसब राम, रमेश रामधामी, बसंत सिंह, विद्या देवी, मुकेश कुमार, रमेश राम डलियानी, सुंदर राम, हयात सिंह, प्रहलाद राम, जोगाराम, भवानी राम,कोसी देवी, हवेली देवी, पार्वती देवी, आनंद सिंह आदि शामिल है।







