

खटीमा(उत्तराखंड) खटीमा के सामाजिक संगठन एलायंस क्लब द्वारा होटल बेस्ट व्यू के विशाल मैदान में भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राकेश डांस एकेडमी के एमडी राकेश कुमार रॉक्सी के सफल निर्देशन में गुजराती सहित विभिन्न डांडिया गानों पर स्थानीय युवती व महिलाएं घंटों तक थिरकीं।
इस महोत्सव में महिलाएं कलरफुल ड्रेस पहन कर पहुंचीं और हाथों में डांडिया स्टिक लिए ताल के साथ लय मिलाते कदम ताल के साथ उन्होंने डांडिया का आनंद लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष जितेंद्र पारुथी, सचिव बादल सक्सेना, कोषाध्यक्ष कमल गहतोड़ी, कार्यक्रम संयोजिका केसर पारुथी और राकेश डांस एकेडमी के एमडी राकेश कुमार रॉक्सी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद पंडित मुकुल भट्ट ने शंख बजा कर विधि विधान से मां दुर्गा की आरती संपन्न कराई। पंडाल में जगत जननी माता जगदंबा की 7 फीट ऊंची प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
क्षेत्र के बच्चों और युवतियों को नृत्य के क्षेत्र में उम्दा प्रशिक्षण देने वाले राकेश ने पंडाल में मौजूद महिलाओं को माता के भजनों पर खूब झुमाया। निर्णायक मंडल में शामिल मुंबई की सौम्या यादव, हल्द्वानी की शैलजा तिवारी और टनकपुर की सरला आगरी ने पूरे पंडाल में घूम-घूम कर प्रतिभागियों को चयनित किया और उन्हें विभिन्न प्रकार के टाइटल्स से नवाजा।
महिलाओं ने पंडाल में लगे फूड स्टॉल्स पर विभिन्न व्यंजनों का स्वाद भी चखा साथ ही कई शानदार पलों को अपने कैमरे में कैद किया। इस मौके पर एक भव्य लक्की ड्रॉ भी निकाला गया जिसमें गुरपवन सिंह ने प्रथम पुरस्कार के रूप में वाशिंग मशीन जीती। इसके अलावा कूलर और मिक्सर ग्राइंडर जैसे कई इनाम भी भाग्यशाली विजेताओं ने जीते। स्वाति मिश्रा को निर्णायक मंडल ने डांडिया क्वीन के रूप में चुना। उन्हें कार्यक्रम संयोजिका केसर पारूथी ने क्राउन पहनाकर सम्मानित किया।
इसी प्रकार शिवानी सक्सेना को स्टाइल आईकोन ,अंजू देवी को हार्टबीट ऑफ़ द डांस फ्लोर, मिष्टी सक्सेना को बेस्ट डांडिया स्टिक, ज्योति बिष्ट को नॉनस्टॉप डांसर ,पूजा कुंवर को बेस्ट डांडिया कॉस्टयूम, प्रीति धौनी को मोस्ट एनर्जेटिक डांस, वंशिका चिलकोटी को बेस्ट गरबा मूव्स, रिचा गुरुरानी को नवरात्रि ग्लो क्वीन ,भारती रावत को बेस्ट स्माइल फेस इन डांडिया और मनीषा, कशिश एवं दीक्षा को बेस्ट पेयर को- ऑर्डिनशन के टाइटल से नवाजा गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रीता कफ़लिया, डॉ सानिया सिंह,राधा पांडे ,मंजू नेगी, गुलायची बोधी , नूरे निशा, प्रेरणा सक्सेना, रुचि गहतोड़ी, नीति, प्रीत गंभीर ,गुरप्रीत कौर ,ममता कुमारी, गीता पाल,स्वाति अग्रवाल, जसप्रीत कौर, नेहा गोस्वामी, दिव्या बिष्ट, प्रेमिता मारक, रिया बिष्ट, मनीषा राजन, प्रियंका अरोरा, मंजू अरोड़ा, साक्षी मेहता, डॉ महेंद्र प्रताप पांडे, रावेंद्र रवि, ठाकुर महेंद्र सिंह,पंकज टम्टा , गौरव अग्रवाल,गुरप्रीत सिंह, मयंक भटनागर, विश्वजीत पाल, मो. आमिल ,अंशदीप गंभीर, मनोज कन्याल ,नवनीत अरोरा, राहुल शर्मा, डॉ . रॉबिन थिंद,कन्नू भाई और कार्तिक गोगिया आदि रहे।