खटीमा विधायक भुवन कापड़ी के उप नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद खटीमा पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत,एमएलए कापड़ी ने आभार जता कार्यकर्ताओ से क्या कहा,पढे पूरी खबर

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड) – खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद देहरादून से खटीमा पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक भुवन कापड़ी का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।खटीमा के ब्लॉक सभागार में आयोजित स्वागत कार्यक्रम भुवन कापड़ी का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,युवा कांग्रेस सहित महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर पहुंचे नानंकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राना का भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। वही खटीमा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भुवन कापड़ी ने कहा कि खटीमा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत ही आज वह खटीमा के विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष बन पाए हैं। इसलिए कार्यकर्ताओं के हितों की रक्षा व खटीमा के विकास को लेकर वह प्रतिबद्ध हैं।

Advertisement

साथ ही मीडिया से रूबरू होते हुए उप नेता प्रतिपक्ष व खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि वह कांग्रेस आलाकमान का धन्यवाद अदा करते हैं कि उन्होंने उन्हें उप नेता प्रतिपक्ष से बनाने का काम किया। खटीमा सहित प्रदेश के सरकारी भूमि पर बैठे लोगों को भूमि का मालिकाना हक दिलाना बेरोजगारी महंगाई का मुद्दा सहित प्रदेश के उन सभी ज्वलंत मुद्दों को वह सदन में उठाने का काम करेंगे जिनका जनता से सीधा सरोकार है। जनहित की लड़ाई को वह उप नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सदन से लेकर सड़क तक लड़ने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर शारदा घाट पर नमामि गंगे चौपाल में सांस्कृतिक कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति,नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शारदा घाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

उप नेता प्रतिपक्ष व विधायक खटीमा के स्वागत कार्यक्रम में खटीमा ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर,नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर,ब्लॉक प्रमुख खटीमा रंजीत सिंह नामधारी,जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रवीण बिष्ट,दान सिंह राना रेखा सोनकर, नासिर खान,पंकज टम्टा,विनोद चंद,कल्पना कन्याल,मीरा सोनकर,खतिजा मालिक,कृष्णा नेगी,देवकी यादव,बीना राना,भूपेंद्र मेहता,कैलाश चंद,माधव चंद,
नईम रिजवी, अराफात अंसारी,राजू सोनकर,कमान सिंह ,विरेंद्र राज सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय ने मौखिक प्रस्तुतीकरण में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *