नगर पालिका टनकपुर सभागार में आयोजित नगर फेरी समिति व सैप्टेज मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़े क्या रहा खास

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- नगर पालिका टनकपुर सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष विपिन वर्मा की अध्यक्षता एसडीएम हिमांशु कफलटिया व सीओ अविनाश वर्मा की उपस्थिति में नगर फेरी समिति व सैप्टेज मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक में विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान फेरी समिति के नामित सदस्यों द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि सीमेन्ट् रोड वार्ड नं0 07 में स्थित तराई पूर्वी वन रेन्ज की खाली जमीन पर स्थाई वेन्डिंग जोन बनाया जा सकता है।

जिस पर उपजिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये गये उक्त सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जाये तथा उक्त भूमि के हस्तांतरण के उपरान्तं स्थाई वेन्डिंग जोन के निर्माण होने तक की अवधि के लिये अस्थाई रूप से नगर के विभिन्न स्थानों को अस्थाई वेन्डिंग जोन के रूप में निर्धारित किया गया। जिनमें पूर्व से फल-ठेला व्यवसायी परम्परागत रूप से अपना व्यवसाय करते आ रहे है। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि कोई भी ठेला / फड़ व्यवसायी बिना पहचान पत्र के 31 जुलाई 2021 के उपरान्त व्यापार नहीं कर सकेगा, अन्यथा पालिका स्तर से चालान की कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: उत्तराखंड राज्य की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया,

सैप्टिज मैनेजमेन्ट समिति के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी हिमांषु कफलटिया द्वारा निर्देश दिये गये कि सैप्टीज मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत बाहर से आने वाले डी-स्लज ऑपरेटरों का चिन्हिकरण किया जाये और इस हेतु कमेटी गठित कर ली जाये। उपजिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि उक्त सम्बन्ध में यूजर जार्च के बाइलॉज तैयार कर लिए जाये एवं समिति द्वारा नगर क्षेत्र में बिना पंजीकरण के कार्य कर रहे डी-स्लज ऑपरेटरों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु 03 सदस्य पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी नामित किये गये। पालिका अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी बोर्ड बैठक में इस हेतु प्रस्ताव पास करा लिया जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड राज्य रजत स्थापना दिवस,बच्चो ने उत्तराखंड संस्कृति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमो में किया प्रतिभाग

बैठक में अध्यक्ष विपिन कुमार , उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया , अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार, सिटी मैनेजर महेश चौहान, जल संस्थान के अपर सहायक अभियन्ता बी०एस० कुवार्बी,शाहिद हुसैन, मुस्तफा हसन अंसारी, शमसुल हसन उर्फ शहनशा, रमेश राम, श्रीमती शान्ती, शिवकुमार , पालिका के अवर अभियन्ता लक्ष्मण सिंह बोहरा , वरिष्ठ लिपिक बसन्त राज चन्द , वरिष्ठ सहायक श्री कैलाश पटवाल आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून;पहाड़ी बोली, पहाड़ी टोपी, पीएम का हर अंदाज पहाड़ी,रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में उत्तराखंड से गहरा कनेक्ट कर गए पीएम नरेंद्र मोदी,इससे पहले अपने किसी भाषण में पीएम ने नहीं बोली इतनी अधिक गढ़वाली कुमाऊनी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles