जरूरी सूचना: खटीमा बाढ़ आपदा से प्रभावित व्यापारियों को नही देना होगा प्रशासन को किसी भी तरह का शपथ पत्र,सिर्फ सादे कागज में प्रशासन को दे अपने नुकसान का ब्यौरा: उपजिलाधिकारी खटीमा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा में बीते 8 जुलाई को खटीमा नगर में आई भीषण बाढ़ आपदा के बाद स्थानीय व्यापारियों का जहां भारी नुकसान हुआ था। वही व्यापारियों को शासन प्रशासन से नुकसान की एवज में मिलने वाली मदद को लेकर बीते दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया में एक शपथ पत्र दिए जाने की बात वायरल हो रही है। जिस पर अब खटीमा के उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने अपना बयान जारी कर व्यापारियों को आवश्यक सूचना जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  सेवा पखवाड़ा' के तहत केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित रक्तदान शिविर का नैनीताल-उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप शिरकत कर किया शुभारंभ,दर्जनों छात्रों ने किया रक्तदान

उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने बाढ़ आपदा से प्रभावित व्यापारियों को किसी भी तरह के शपथ पत्र न दिए जाने की बात कही है। एसडीएम बिष्ट का साफ कहना है कि व्यापारी सादे कागज में सिर्फ अपने नुकसान का ब्योरा तहसील प्रशासन को उपलब्ध करा दें। जिसकी रिपोर्ट प्रशासन के द्वारा शासन को भेजी जाएगी। उसके उपरांत शासन के निर्देश पर ही व्यापारियों को राहत देने का काम किया जाएगा।

वही उपजिलाधिकारी ने कहा की तहसील प्रशासन की तरफ से भी पांच टीमों के द्वारा बाढ़ आपदा के उपरांत नगर क्षेत्र में व्यापारियों के नुकसान का जायजा लिया गया है।वही अब व्यापारी सिर्फ आपदा में हुए नुकसान का ब्योरा एक सादे कागज में तहसील प्रशासन को उपलब्ध करा दे।जिसके उपरांत प्रशासन पारदर्शी तरीके से व्यापारियों को नुकसान शासन के निर्देश पर राहत देने का काम कर सके।एसडीएम ने सोशल मीडिया में शपथ पत्र दिए जाने की सूचनाओं को नकार किसी भी व्यापारी को शपथ पत्र ना दिए जाने की स्पष्ट बात कही है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page