बनबसा थाने में 34 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर आयोजित कार्यक्रम में एसपी अजय गणपति ने स्कूली बच्चो को ट्रैफिक रूल्स के प्रति किया जागरूक,स्थानीय गणमान्य लोगो से जन समस्याओं पर सुझाव ले साइबर अपराध व नशे पर रोकथाम हेतु किया जागरूक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- चंपावत जनपद पुलिस के द्वारा 15 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक 34 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को यातायात जागरूकता के रूप में मनाया जा रहा है, इस अवसर पर जनपद पुलिस के द्वारा विभिन्न यातायात जागरूकता कार्यक्रमों को भी आयोजित किया जा रहा है। जनपद के सीमांत बनबसा थाने में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान के द्वारा मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे बनबसा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चे व पूर्व सैनिकों गणमान्य जन व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

इस कार्यक्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने पहुंच स्कूली बच्चो को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया,साथ ही स्कूली बच्चो को ट्रिपल राइडिंग ना करने, हेलमेट पहनने,ओवर स्पीड ना चलने, वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग ना करने की अपील की गई।इस मौके पर बनबसा पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता को लेकर बनबसा क्षेत्र के विभिन्न स्कूली बच्चो के बीच पेंटिंग निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को पुलिस अधीक्षक द्वारा मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

यातायात जागरूकता को लेकर आयोजित प्रतियोगिताओं में केंद्रीय विद्यालय बनबसा 2 एनएचपीसी बनबसा की अनन्या अनुरागी,वाणी सैनी व कुमारी साक्षी ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जबकि शारदा इंटर से सोनी चौहान,पूजा गोस्वामी,मुस्कान कुमारी ने पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई।मैक्सटन स्टॉग फार्म स्कूल बनबसा की गरिमा उपाध्याय,कनक अग्रवाल, यशस्वी चंद
भजनपुर इंटर कॉलेज से शालिनी सागर,अंजली कोहली,अमन रजा चंदनी इंटर कॉलेज से राहुल स्नेहा सचिन
जबकि पूर्णागिरी इंटर कॉलेज से जैरा,कुणाल गंगवार व लक्ष्मी कश्यप ने पहले दूसरे व तीसरे स्थान में कब्जा जमा यातायात सुरक्षा विषय पर बेहतरीन पेंटिंग स्लोगन बना अपना स्थान बनाया।इसके अलावा बनबसा नई बस्ती के लक्ष्मी,हेमा,मानवी,खुशी शर्मा,निधि,मोहम्मद रेहान,रोहित शर्मा लक्ष्मी सागर,कुमारी मानवी को भी 34वे राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा माह के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने पर एसपी द्वारा पुरुस्कृत किया गया।इस दौरान अजय गणपति ने सभी बच्चो को यातायात जागरूकता विषय के बारे में जानकारी व नशे के दुष्प्रभावों के विषय में जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर महामंच द्वारा किया गया सम्मानित,संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर हरिद्वार में किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में पहुंचे बनबसा क्षेत्र के पूर्व सैनिक व गणमान्यजन व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक अजय गणपति का इस अवसर पर स्वागत अभिनंदन कर बनबसा क्षेत्र के संबंध में विभिन्न सुझाव पुलिस कप्तान से साझा किए। पुलिस कप्तान अजय गणपति ने भी कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय लोगों के सुझावों को पुलिस द्वारा प्रमुखता से लेते हुए उन पर सकारात्मक रूप से कदम उठाने की बात कही।साथ ही ड्रग्स से बचाव व साइबर अपराधो के संबंध में जागरूक किया।पुलिस अधीक्षक ने जन सहभागिता व जागरूकता से ही नशे में रोकथाम, सड़क सुरक्षा व साइबर अपराधो में कमी आने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत:टनकपुर के बूम वन रेंज में मादा हाथी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से वन कर्मियों में मचा हड़कंप,वन विभाग ने मादा हाथी की आपसी संघर्ष में मौत होने की जताई आशंका

इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद,बीजेपी नेता कमलेश भट्ट,पुष्कर कापड़ी,प्रधान प्रतिनिधि राकेश चंद,शमशेर चंद ,दीपक सक्सेना,बलबीर प्रजापति,पूर्व सैनिक संगठन सदस्य,गणमान्य जन स्कूली बच्चो के अभिभावक एलआईयू प्रभारी एसआई लोकेंद्र बिष्ट, हरीश कन्याल बनबसा थाना पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles