खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा में रविवार के दिन बिगराबाग स्थित केआईटीएम डिग्री कॉलेज में शिक्षक रत्न सम्मान का आयोजन किया गया। यह आयोजन केआईटीएम डिग्री कॉलेज व खटीमा की सामाजिक संस्था लायंस क्लब सेवा के संयुक्त तत्वाधान में जहां आयोजित हुआ, वह इस अवसर पर खटीमा विकासखंड के 107 शिक्षकों को शिक्षक रत्न से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति डॉ जगत सिंह बिष्ट व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उधम सिंह नगर डी एस राजपूत शामिल हुए।वही कार्यक्रम का संचालन डॉ महेंद्र प्रताप पांडे “नंद” व हेमा जोशी “परु” द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम में पहुँचे मुख्य अथिति व विशिष्ट अथिति का स्वागत व अभिनंदन केआईटीएम डिग्री कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल बिष्ट व लॉयंस क्लब सेवा के अध्यक्ष जितेंद्र पारुथी एव सचिव डॉ उमेश कुमार सुनदास सहित डॉ नवीन भट्ट, सतीश चंद्र गुप्ता ,के डी गहतोड़ी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना को KITM डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया गया,वही इस अवसर पर केआईटीएम डिग्री कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल बिष्ट द्वारा कॉलेज के सफर व वर्तमान में कॉलेज में संचालित कोर्सेज व संस्थान द्वारा अभी तक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु संस्थान के सेतु के रूप में कार्य करने की जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में समर्थ पोर्टल में केआईटीएम डिग्री कॉलेज भी सूचीबद्ध है। इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को समर्थ पोर्टल में पंजीकृत कॉलेजों की लिस्ट के आधार पर ही प्रवेश करवाए। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सभी शिक्षको को शुभकामनाएं दी।
शिक्षक रत्न सम्मान समारोह में कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय डॉ जगत सिंह विष्ट,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डी एस राजपूत,केआईटीएम डिग्री कॉलेज के एमडी कमल बिष्ट,जितेंद्र पारुथी डॉ उमेश कुमार सुनदास,डॉ नवीन भट्ट,के डी गहतोड़ी,डॉ महेंद्र प्रताप पांडे नंद द्वारा खटीमा विकास खण्ड में शिक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे लगभग 107 शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उधम सिंह नगर ने शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ जगत सिंह बिष्ट, कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा,विशिष्ट अतिथि डी एस राजपूत जिला शिक्षा अधिकारी( माध्यमिक)
लायंस क्लब सेवा अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारुथी,सचिव डॉ उमेश कुमार सुनदास, कोषाध्यक्ष लायन मनोज कन्याल प्रोग्राम चेयरमैन लायन के डी गहतोड़ी,लायन इंदर नाथ गोस्वामी, लॉयन दलबीर सोहल,लायन हरबिंदर सोहल
लायन केसर पारूथी,लायन धीरेंद्र भट्ट,लायन पुष्पा धपोला,लायन रूमाना नकवी,लायन दिनेश सुनेजा,केआईटीएम डिग्री कॉलेज एमडी लायन कमल सिंह बिष्ट
लायन ज्योति बिष्ट,सतीश चंद्र गुप्ता, डॉ विवेक सक्सेना ,रेनू पटेल सहित कार्यक्रम संचालक डॉक्टर महेंद्र प्रताप पांडे “नंद” और हेमा जोशी “परू” मौजूद रहे।