चंपावत: टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पर उफनते बरसाती किरोड़ा नाले को पार करने के प्रयास में बाइक समेत बहा युवक, SDRF व चंपावत पुलिस बनी नाले में बहे युवक के लिए देवदूत,तेज धारा में फंसे युवक की बचाई जान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

दो अन्य लोगो को भी किया एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने रेस्क्यू

टनकपुर(चंपावत) चंपावत पुलिस व एसडीआरएफ की टीम एक बार फिर बरसात के सीजन में देवदूत बन कर सामने आई है।पूरे मामले के अनुसार चंपावत जिले के टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर रविवार को उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब एक युवक ने बरसाती नाले की भयावहता को नजरअंदाज करते हुए उफनते किरोड़ा नाले को बाइक से पार करने की कोशिश की और तेज बहाव में बह पानी की तेज धाराओं में फस गया। SDRF और पुलिस की सतर्कता ने देवदूत बन समय रहते युवक की जान बचा ली, अन्यथा यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर चकरपुर में शिव महापुराण हुई शुरू, सैकड़ो शिव भक्तो ने विशाल कलश यात्रा निकाल शारदा नदी से गंगा जल ला किया जलाभिषेक,सीएम धामी की भी इस प्राचीन मंदिर में है अपार आस्था,

उक्त घटना में खटीमा निवासी तस्लीम पुत्र लईक अपने दोस्तों के साथ टनकपुर क्षेत्र में घूमने आया था। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते किरोड़ा नाला उफान पर बह रहा था, किरोडा नाले के उफान पर होने के बावजूद भी युवक ने चेतावनियों की अवहेलना कर बाइक से उसे पार करने का दुस्साहस किया, जिसका परिणाम यह हुआ कि वह तेज धार में बाइक सहित बह गया और वह पानी की तेज धाराओं के बीचों बीच फस गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना कोतवाल टनकपुर चैतन रावत को दी, जिसके बाद SDRF और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जोखिम भरा रेस्क्यू अभियान चलाया और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। युवक की बाइक तेज पानी के बहाव में बह गई।पूरे अभियान के दौरान सीओ टनकपुर वंदना वर्मा, पुलिस बल एवं SDRF के जवान मौजूद रहे।वही किरोड़ा नाले के बहाव में डूबने से बचे युवक ने एसडीआरएफ व पुलिस टीम का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: वरिष्ट नागरिक दिवस पर डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी प्रबंधन ने लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद,बुजुर्ग जनों के मध्य गीत गायन,झोड़ा चाँचरी, फाग, खेल, व अनेक पारंपरिक मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित कर समस्त वरिष्ट जन को दिया आत्मीय सम्मान

हम आपको बता दे की बीते वर्ष भी किरोड़ा नाले में जीप के बहने से दो लोगो की मौत हो गई थी।वही बरसात के समय अचानक अपने रौद्र रूप में बहने वाले को किरोड़ा नाले को पार करने की कोशिश में इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है।जबकि स्थानीय प्रशासन व पुलिस लगातार बरसात के सीजन में तेज बहाव में बहने वाले नदी नालों को पार ना करने की चेतावनी जारी करते रहते है।वही एक बार फिर पुलिस प्रशासन ने बरसात के सीजन लोगो नदी नालों को पार ना करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: घरों से मोबाइल फोन चुराने वाले यूपी निवासी युवक को पुलिस ने चोरी के फोन के साथ किया गिरफ्तार,गिरफ्तार चोर पर यूपी में भी है आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज, सीओ टनकपुर ने किया फोन चोरी घटना का खुलासा
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles