सीएम की घोषणाओं में भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया सुस्त होने पर डीएम नाराज ,मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल योजनाओं की प्रगति की डीएम ने बैठक ले जिला स्तरीय अधिकारियों से ली जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

174 घोषणाओं में से 66 घोषणाएं पूरी, शेष घोषणाएं प्रक्रिया में

चंपावत(उत्तराखंड)- जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने सीएम द्वारा की गई घोषणाओं के कार्य में भूमि हस्तांतरण की सुस्त गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने जिला स्तर पर लंबित घोषणाओं को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ आरएस रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री की कुल 174 घोषणाएं हैं, जिनमें से 66 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं। तथा 28 घोषणाएं जिला स्तर पर लंबित है। अन्य में शासन स्तर पर कार्यवाही गतिमान है। बताया कि पूर्णागिरि क्षेत्र के चूका में हेलीपैड निर्माण हेतु भूमि लोनिवि को हस्तांतरित हो गई है। डीएम ने लोनिवि को 15 दिन के भीतर डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोनिवि को लंबित वन भूमि के प्रस्ताव शीघ्रता से शासन व भारत सरकार स्तर पर भेजने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने चंपावत में आर्मी स्कूल खोले जाने, जवाहर नवोदय विद्यालय में मल्टीपर्पज जिम, खेल मैदान तथा बहुउद्देश्यीय हाल का निर्माण के संबंध में ग्रामीण निर्माण विभाग को तत्काल डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव प्रेषित करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी योग गुरु नवदीप जोशी 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस -2025 के अवलोकन के लिए अंतर मंत्रालयी समिति के सदस्य बने

सिद्ध नरसिंह मंदिर कालूखान का सुंदरीकरण के लिए आरडब्लूडी को प्रस्ताव तैयार करने, गोरलचोड़ मैदान में स्टेडियम का निर्माण किए जाने हेतु शीघ्र डीपीआर बनाकर उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही बनबसा में मुक्तिधाम के निर्माण की घोषणा के संबंध में ईओ नगर पंचायत बनबसा को राजस्व विभाग के साथ समन्वय कर मुक्ति धाम हेतु भूमि चयन करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि देवीधुरा में पुलिस चौकी के निर्माण के लिए भूमि का चयन हो गया है। बनबसा में सिडकुल के निर्माण के संबंध में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि वन विभाग की 72 हेक्टेयर भूमि का चयन हुआ है, और भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित,उत्कृष्ट कार्यों हेतु शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त करने पर शिक्षक उपाध्याय का किया सम्मान

बनबसा में सैनिक स्मारक निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया गतिमान होने, चंपावत रोडवेज बस अड्डे पर मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण का सर्वे होने तथा नरसिंह डांडा में अंबेडकर भवन की डीपीआर तैयार किए जाने की जानकारी भी संबधित विभागों की ओर सेे दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से उत्तराखण्ड की टीम को किया रवाना

बनबसा स्टेडियम के लिए नहीं मिल रही भूमि

चंपावत : बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी भुवन चंद्र पंत ने बताया कि बनबसा स्टेडियम के निर्माण हेतु भूमि का चयन नहीं हो पाया है। डीएम ने स्टेडियम की घोषणा को महत्वपूर्ण बताते हुए भूमि चयन के लिए प्रयास जारी रखने के निर्देश दिए।

बैठक में मौजूद अधिकारियों में डीएफओ आरसी कांडपाल, सीडीओ आरएस रावत, सीएमओ डा. केके अग्रवाल, सीईओ आरसी पुरोहित, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles