बनबसा में नशीली चाय पिलाकर मोबाइल व नकदी उड़ाई, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो लोगो को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- बनबसा पुलिस की अपराध रोकथाम हेतु त्वरित कार्यवाही एक बार फिर सामने आई है।पूरे मामले के अनुसार बनबसा में दो लोगों ने होटल में ठहरे एक व्यक्ति को नशीली ​चाय पिलाकर उसका मोबाइल व नकदी लूट ली। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया इस मामले का खुलासा बनबसा पुलिस द्वारा किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को संजय पुत्र रामस्वरूप निवासी दढ़ियाल तहसील टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश ने थाना बनबसा में तहरीर दी कि दिनांक 10 जनवरी को बनबसा स्थित पूर्णागिरी होटल में अज्ञात व्यक्तियों ने उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया और उसके बाद उसका मोबाइल फोन व 50,000 रूपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

पुलिस कप्तान अजय अजय गणपित के आदेश पर पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के निर्देशन में व थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में चोरी के अनावरण को टीम गठित की। पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुए दो अभियुक्तों को चोरी के सामान समेत गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ धारा धारा 328/380 भादवि पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों में 40 वर्षीय संतोष वर्मा पुत्र प्रहलाद वर्मा निवासी गौरीकला पो0 गोकुलनगर थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर एवं 56 वर्षीय नेक पाल वर्मा पुत्र श्याम लाल वर्मा निवासी बुढ़िया, इटोरिया पो0 शिवनगर थाना गजरौला जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश शामिल हैं। उनके पास से एक जोड़ी सफेद धातु की पायल, सफेद धातु का मंगलसूत्र, दो मोबाईल फोन बरामद हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

पुलिस टीम में थानध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, उ0नि0 देवेंद्र सिंह बिष्ट, उ0नि0 मनीष खत्री (प्रभारी SOG), हे0कानी0 ज0पु0 विनोद यादव, कानी0 जगदीश कन्याल एवं कानी0 गिरीश भट्ट (सर्विलांस सैल) शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles