

बनबसा (चंपावत) – उत्तराखंड के भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा का जिम्मा लिए सशस्त्र बल अपने नागरिक कार्यक्रमों के तहत सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगो के जनकल्याण,उन्हे स्वरोजगार से जोड़ने,स्वास्थ्य लाभ देने ,कृषि में सहायता करने जैसे कई कार्यक्रम संचालित कर अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वाहन करती आ रही है।इसी कड़ी में चंपावत जिले के बनबसा के देवीपुरा धनुषपुल इलाके में स्थानीय महिलाओं व युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने उन्हे आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने हेतु दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।एसएसबी के कमांडेंट मनोहर लाल ने बनबसा पहुंच जहां प्रशिक्षण शिविर का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया।वही इस प्रशिक्षण को महिलाओ के स्वावलंबी बनाने व आर्थिक रूप से सशक्त बनने के लिए स्वरोजगार से जुड़ने की पहल के रूप में सराहनीय बताया।

मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत/उधम सिंह नगर भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा का जिम्मा लिए सशस्त्र सीमा बल 57 वी वाहिनी द्वारा लगातार सीमांत सुरक्षा के साथ जन कल्याण के कार्यक्रमों के माध्यम से अपने सामाजिक दायित्व का एक बार फिर निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कर निर्वहन किया।एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत चम्पावत जिले के बनबसा देवीपुरा धनुषपुल इलाके में महिलाओ व युवतियों के स्वरोजगार हेतु दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।57 वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट मनोहर लाल द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर एसएसबी द्वारा स्थानीय जनता के लिए निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया,जिसका लाभ दर्शनों स्थानीय लोगो द्वारा उठाया गया। एसएसबी के कमांडेंट मनोहर लाल द्वारा बताया गया की महिला जनजाति सेवा समिति झनकट के माध्यम से सीमांत देवीपुरा ग्राम की महिलाओ को स्वावलंबी बनाने स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के अवसर प्रदान करने हेतु दो सप्ताह का ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर शुरू किया जा रहा है।जिसके तहत 20 महिलाओ को इस शिविर में प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रशिक्षण उपरांत भविष्य में सीमांत क्षेत्र की प्रशिक्षित महिलाए अपने ब्यूटी सैलून खोल स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती है।एसएसबी समय- समय पर विभिन्न सीमांत गांवों में ब्यूटी पार्लर,सिलाई कड़ाई,कंप्यूटर,सहित विभिन्न निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करती है ताकि सीमांत क्षेत्र के लोगो को स्वावलंबी बना स्वरोजगार से जोड़ आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।कमांडेंट मनोहर लाल द्वारा इस प्रशिक्षण शिविर को महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी व स्वरोजगार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया,साथ ही आगे भी इस तरह के कार्यक्रम सीमांत क्षेत्र में संचालित करने की बात कही।

एसएसबी के उक्त कार्यक्रम में जीवन चंद्र उप्रेती वन क्षेत्राधिकारी खटीमा वन रेंज, मोहन सिंह परगाई, जेई विद्युत विभाग खटीमा, हेमा जोशी, प्रदेश मंत्री, भाजपा,कमलेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष बनबसा, रंदीप पोखरिया वरिष्ट बीजेपी नेता खटीमा, श्रीमती पुजा देवी, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य,श्रीमती आशा देवी, प्रधान देवीपुरा, हीरा चंद, समाजसेवी,हेम जोशी समाजसेवी, सुरेश कुमार- अध्यक्ष, महिला जनजाति सेवा समिति, झनकट खटीमा एवं एसएसबी के अनिल कुमार यादव (उप-कमांडेंट), निरीक्षक संजय कुमार, सहायक उप-निरीक्षक राजू कुमार सहित स्थानीय ग्रामीण व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।







