बनबसा थाना क्षेत्र में नेपाली मूल की महिला ने एक व्यक्ति पर जबदस्ती शराब पिलाकर दुष्कर्म का लगाया आरोप,पीड़ित महिला की तहरीर पर बनबसा थाना पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा किया दर्ज,फरार आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किए शुरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- चंपावत जिले के बनबसा में नेपाली मूल की महिला के साथ एक व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।वहीं पीड़ित महिला की तहरीर पर बनबसा थाना पुलिस ने आरोपी व्यक्ति बनबसा वार्ड नंबर तीन निवासी संतोष गुप्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित नेपाली महिला ने आरोपी पर उसे शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। फिलहाल उक्त मामले में पीड़िता की तहरीर पर बनबसा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है वही फरार आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।

प्राप्त जानकारी अनुसार नेपाली मूल की महिला ने बनबसा नगर निवासी संतोष गुप्ता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि वह बनबसा नगर के वार्ड 3 में घर पर घरेलू कार्य करती है । बीते मंगलवार देर रात्रि आरोपी द्वारा पहले उसे जबरदस्ती शराब पिलाई गई। और उसके बाद उसके साथ बलात्कार किया गया। विरोध करने पर उसने आरोपी व्यक्ति पर मारपीट का भी आरोप लगाया है।

इस पूरे मानले में बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया है कि उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध 64(1) व 115(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,आरोपी व्यक्ति संतोष गुप्ता बनबसा जिला चम्पावत का निवासी है । फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है पुलिस के अनुसार आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में दो दिवसीय प्रशिक्षण अभियान का हुआ शुभारम्भ,पर्यावरण संरक्षण व पॉलिथीन उन्मूलन की दी गई जानकारी
यह भी पढ़ें 👉  विवेकानंद जयंती पर विशेष - 12 जनवरी 1901 को स्वामी जी ने मनाया था मायावती आश्रम में अपना 38वा जन्मदिन,

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles