खटीमा की युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर एडिट अश्लील फोटो पोस्ट करने के मामले में एक युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज,पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा की युवती की इस्टाग्राम की फर्जी आईडी बनाकर फोटो एडिट कर अभद्र और अश्लील फोटो को पब्लिक एकाउंट में पोस्ट करने के मामले सामने आया है।कोतवाली पुलिस ने पीड़ित लड़की की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूरे मामले के अनुसार खटीमा नगर पालिका क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी इस्टाग्राम की फर्जी आईडी उसके नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने बनाकर 17 अगस्त की रात्रि 11.50 बजे उस फर्जी आईडी से उसे मैसेज किया था।जब उसने मैसेज देखा तो उसके होश उड़ गए, उसने द्वारा उसकी फोटो को एडिट कर अभद्र और अश्लील फोटो को इस्टाग्राम पब्लिक एकाउंट में पोस्ट कर दिया था।वह अज्ञात युवक उसकी फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर

उसके द्वारा फर्जी आईडी के बारे में पता किया गया तो वह अभिषेक कुमार शर्मा नाम के युवक द्वारा बनाई गई थी। जब वह अभिषेक कुमार शर्मा की रिपोर्ट लिखाने थाने में थी तब उसके मोबाइल पर उसका फोन आया और धमकी दे रहा था कि तो मुझसे मिलने नहीं आइ तो में तुझे बदनाम कर दूंगा और जान से मार दूंगा साथ ही उसके खिलाफ रिपोर्ट पुलिस को रिपोर्ट लिखाई गई तो अंजाम ठीक नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

इस घटना के बाद युवती ने खुद को मानसिक रूप से काफी परेशान बताया है। साथ ही स्कूल के समय भी उक्त युवक द्वारा उसके साथ छेड़खानी करने की बात कही गई है,पीड़ित युवती ने लोक लज्जा के डर से आज तक किसी को उक्त विषय को नही बताने की बात की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

साथ ही युवती ने आरोपी युवक के परिजनों द्वारा उसके घर आकर उसको धमकी देने की बात कही है। वही पीड़ित युवती की तहरीर पर खटीमा पुलिस ने खटीमा निवासी अभिषेक कुमार शर्मा के खिलाफ सूचना प्रोद्यौगिकी (संशोधन) अधिनियम की धारा 67 एवं 354, 504, 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles