खटीमा की युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर एडिट अश्लील फोटो पोस्ट करने के मामले में एक युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज,पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा की युवती की इस्टाग्राम की फर्जी आईडी बनाकर फोटो एडिट कर अभद्र और अश्लील फोटो को पब्लिक एकाउंट में पोस्ट करने के मामले सामने आया है।कोतवाली पुलिस ने पीड़ित लड़की की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूरे मामले के अनुसार खटीमा नगर पालिका क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी इस्टाग्राम की फर्जी आईडी उसके नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने बनाकर 17 अगस्त की रात्रि 11.50 बजे उस फर्जी आईडी से उसे मैसेज किया था।जब उसने मैसेज देखा तो उसके होश उड़ गए, उसने द्वारा उसकी फोटो को एडिट कर अभद्र और अश्लील फोटो को इस्टाग्राम पब्लिक एकाउंट में पोस्ट कर दिया था।वह अज्ञात युवक उसकी फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर रहा था।

उसके द्वारा फर्जी आईडी के बारे में पता किया गया तो वह अभिषेक कुमार शर्मा नाम के युवक द्वारा बनाई गई थी। जब वह अभिषेक कुमार शर्मा की रिपोर्ट लिखाने थाने में थी तब उसके मोबाइल पर उसका फोन आया और धमकी दे रहा था कि तो मुझसे मिलने नहीं आइ तो में तुझे बदनाम कर दूंगा और जान से मार दूंगा साथ ही उसके खिलाफ रिपोर्ट पुलिस को रिपोर्ट लिखाई गई तो अंजाम ठीक नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

इस घटना के बाद युवती ने खुद को मानसिक रूप से काफी परेशान बताया है। साथ ही स्कूल के समय भी उक्त युवक द्वारा उसके साथ छेड़खानी करने की बात कही गई है,पीड़ित युवती ने लोक लज्जा के डर से आज तक किसी को उक्त विषय को नही बताने की बात की है।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

साथ ही युवती ने आरोपी युवक के परिजनों द्वारा उसके घर आकर उसको धमकी देने की बात कही है। वही पीड़ित युवती की तहरीर पर खटीमा पुलिस ने खटीमा निवासी अभिषेक कुमार शर्मा के खिलाफ सूचना प्रोद्यौगिकी (संशोधन) अधिनियम की धारा 67 एवं 354, 504, 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page