चंपावत जनपद के अमोड़ी खटोली मार्ग में ऑल्टो वाहन खाई में गिरा, दुर्घटना में 3 व्यक्तियों की हुई मौत, 2 अन्य व्यक्ति हुए घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना अनुसार रविवार को अपराह्न को अपराह्न में जिले के अमोड़ी खटोली मार्ग में वाहन दुर्घटना में 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई , तथा 2 व्यक्ति घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस व राजस्व की टीम(तहसीलदार चंपावत ज्योति धपवाल) सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा एम्बुलेंस मौके को रवाना हुई। टीम द्वारा घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर ले जाया गया जहॉं उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

घटना की सूचना पर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने तत्काल पुलिस व राजस्व परिवहन की टीम सहित 2 एम्बुलेंस व एक 108 एम्बुलेंस को मौके पर भेजने के निर्देश दिये गए सभी टीमों ने मौके पर पंहुचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर एम्बुलेंस से टनकपुर उप जिला चिकित्सालय भेजा गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों से अपनी संवेदना व्यक्त की है साथ ही घायलों को सरकार द्वारा हर संभव उपचार करने का आश्वासन दिया है*। उन्होंने कहा की सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है। मृतकों का पीएम अमोड़ी में ही किया जा रहा है।घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बोहरा से वार्ता की तथा जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

मृतकों में राजेन्द्र सिंह पुत्र कुँवर सिंह, उम्र 40 वर्ष निवासी तल्ली खटौली। शंकर सिंह पुत्र मान सिंह, उम्र 55 वर्ष, निवासी काण्डा डोला। जगत पुत्र माधव सिंह, उम्र 62 वर्ष, निवासी लडाबोरा। तथा घायलों में कुन्दन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी पचनई स्वरूप सिंह पुत्र श्री पान सिंह, उम्र 44 वर्ष, निवासी तल्ली खटौली।दोनों घायलों का टनकपुर उप चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। प्राप्त सूचना अनुसार घायल कुंदन सिंह को प्राथमिकता उपचार के बाद टनकपुर से हायर सेंटर सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी को रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने घटना में दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए अवगत कराया कि घायलों का हर सम्भव उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles