बनबसा-(चंपावत) – चम्पावत जनपद के इतिहास में बनबसा पुलिस व एसओजी की टीम ने चोरी के मामले में सबसे बड़ा खुलासा किया है।बनबसा पुलिस व एस ओ जी ने संयुक्त कार्यवाही में चोरी की गई 29 किलो चाँदी 100 ग्राम सोने सहित 53 हजार की नगदी व तीन अभियुक्तों को यूपी से गिरफ्तार किया है।सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में बनबसा पुलिस ने जेल भेज दिया है।
इस पूरे मामले के अनुसार चंपावत जिले की बनबसा पुलिस एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई में चोरी के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की है। चंपावत जिले में चोरी के मामले में अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा खुलासा व चोरी के सामान की रिकवरी मामले का जिले के पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने बनबसा थाने में खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि 12 व 13 नवंबर के मध्य रात्रि को बनबसा बाजार में बर्मा ज्वेलर्स के वहां हुई चोरी के मामले में जहां पुलिस ने पूर्व में खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन इस चोरी के मामले में पुलिस द्वारा चोरी के सामान की पूरी रिकवरी नहीं हो पाई थी। जिस पर बनबसा पुलिस व एसओजी टीम पिछले 2 माह से लगातार इस मामले के खुलासे व फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी।
पुलिस ने लंबे प्रयासों के बाद यूपी के बदायूं से इस चोरी के मामले से जुड़े तीन आरोपी करण सिंह उर्फ चीता, छत्रपाल उर्फ कैलाश, व विजय उत्तम थोरात को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की गई 29 किलो चांदी 100 ग्राम सोने के आभूषण 53 हजार की नकदी बरामद की है। पकड़े गए तीनों ही आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। बनबसा पुलिस व चंपावत एसओजी के द्वारा किए गए चोरी खुलासे के मामले में डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे द्वारा 10 हजार व पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पींचा के द्वारा पांच हजार नगद पुलिस टीम को पुरस्कार देने घोषणा की गई है।
तीनों अभियुक्तों को लगभग 25लाख के चोरी सामान के साथ गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा, बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान, एसआई हेमंत सिंह कठेत, एस आई नवल किशोर, एस एस आई टनकपुर सुरेंद्र कोरंगा, एस आई जितेंद्र सिंह बिष्ट, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री,कांस्टेबल,पवन कुमार,जगदीश कन्याल,विजय कुमार,देशराज सिंह,विनोद चौहान,अनिल कुमार,कुलदीप चौहान,शैलेंद्र सिंह,गिरीश भट्ट,मनोज कुमार, प्रवीन गोस्वामी व भुवन पांडे शामिल रहे।