चंपावत जनपद में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने पर देर तक फंसे यात्रियों के जलपान की व्यवस्था कराए का प्रशासन, जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों को दिए निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- जनपद में लगातार हो रही वर्षा व मौसम विभाग द्वारा जारी अत्यंत भारी वर्षा के रेड अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा लगातार तहसील स्तर से से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों,पुलिस बल व क्षेत्र में तैनात सभी कार्मिकों को पूर्ण सतर्कता बरतते हुए अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग लम्बे समय तक बाधित होने पर तत्काल फंसे यात्रियों के लिए चाय, पेयजल, चिप्स व बिस्किट आदि की समुचित व्यवस्था करने के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी व तहसीलदारों को निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति और वन विभाग शारदा रेंज ने संयुक्त रूप से पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प,छायादार और औषधीय पौधों का किया गया रोपण

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर रिस्पांस टाइम कम रखते हुए त्वरित कार्यवाही करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जन सामान्य से भी अनावश्यक आगमन से बचने की अपील की है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिला अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने जिला आपदा परिचालन केंद्र चंपावत का निरीक्षण किया व आवश्यक जानकारी लेते हुए आपदा परिचालन केंद्र में घटित घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारी को भी अवगत कराते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर : युवाओं के रोजगार के सपनो को साकार करता जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी,विभिन्न विभागों में चयनित बच्चों का जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा मुंह मिठा कर किया गया स्वागत, चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की करी कामना

तहसील स्तर पर भी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों,खण्ड विकास अधिकारियों के द्वारा भी अपने क्षेत्र में वर्षा से हो रहे नुकसान व घटनाओं से संबंधित जानकारी ली जा रही है।जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात राजस्व उप निरीक्षक,ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों आदि को भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर अलर्ट रहें तथा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक घटना घटित होने पर तत्काल आपदा कंट्रोल रूम को सूचित करते हुए राहत एवं बचाव आदि के कार्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बिगराबाग इलाके के तालाब में तैरता मिला युवक का शव,परिजनों में मचा हड़कंप,सोमवार से लापता था मृतक युवक,जांच शुरू
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles