चम्पावत में अधिवक्ता के परिजनों से घर में घुसकर मारपीट व अभद्रता का मामला आया सामने,पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस को सौंपी तहरीर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज राय

चम्पावत(पाटी)- चम्पावत जिले के नैनीताल सीमा से लगी ग्राम सभा टकनागुरौ में अधिवक्ता जे परिजनों से अभद्रता व मारपीट का मामला सामने आया है। मामला पुलिस अधीक्षक व जिला बार संघ चम्पावत की चौखट तक पहुंच गया है। यहॉ पिड़ित अधिवक्ता प्रकाश चन्द्र पुजारी ने गॉव के कुछ लोगों पर उनकी गैर मौजूदगी में माता पिता को धमकाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
जिससे पीड़ित परिवार डर के साये में जीने को मजबूर है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के 16 छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की स्कॉलरशिप के लिए हुए चयनित,सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपए प्रति माह मिलेगी स्कॉलरशिप

पीड़ित एडवोकेट प्रकाश चन्द्र पुजारी ने एसपी लोकेश्वर सिंह व जिला बार संघ अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि वह किसी काम से देहरादून गए थे, इसी बीच 22 सितम्बर 2020 को गॉव के रहने वाले भुवन चन्द्र पुत्र देव दत्त, हिमॉशु पुजारी पुत्र जगदीश चन्द्र पुजारी, जगदीश चन्द्र पुत्र हरिदत्त, देव दत्त पुत्र बाल किशन बीते मंगलवार रात करीब 10 बजे उनके घर के अन्दर घुस गए। आरोपियों ने घर में रह रहे अधिवक्ता के परिजनों को गाली-गलौच कर जाने से मारने की धमकी दी, और प्रार्थी के मॉ के साथ अभ्रदता की गई। मॉ के चिल्लाने पर यह तीनों लोग वहॉ से भाग गए।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि धाम के ठूलीगाढ़ क्षेत्र में एक महिला दुकानदार नें एक व्यक्ति पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस नें पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू,

बार संघ अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, सचिव अशोक चौधरी, गौरी शंकर उप्रेती, शभु दत्त ओझा, हेम चन्द्र जोशी, राजेन्द्र सिंह रंसवाल आदि अधिवक्ताओं का कहना था कि अधिवक्ताओं के साथ हो रही ऐसी घटनाओं को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कडी़ से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। पीड़ित एडवोकेट प्रकाश चन्द्र पुजारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिवक्ता शनिवार को पुलिस अधिक्षक से मुलाकात कर मामले कार्यवाही की मांग करेंगे। शुक्रवार को अधिवक्ता ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित बन कर आवश्यक कार्य वाही के माग की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा इंडो नेपाल बॉर्डर पोस्ट पर एस.एस.बी. अधिकारियों व जवानों से की भेंट, सीएम ने लिया सीमा सुरक्षा का जायजा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles