देहरादून एकता पार्क में उत्तराखंड परिवहन निगम मृतक आश्रित संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी, ‌मृतक आश्रितों ने सरकार से परिवहन निगम में अनुकम्पा के आधार पर समायोजन की लगाई गुहार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड)- उत्तराखंड परिवहन निगम मृतक आश्रित संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के बैनर तले उत्तराखंड परिवहन निगम के मृतक आश्रितों का बुधवार को दूसरे दिन भी अपनी मांगो को लेकर धरना जारी रहा। जिसमे परिवहन निगम के मृतक आश्रितों ने उत्तराखंड सरकार से 2016 से मृतक आश्रितों को नियमित नियुक्ति नही दी जाने की मांग प्रमुख स्तर से रखी गई।

गौरतलब है की पिछले वर्ष अक्टूबर 2022 में भी मृतक आश्रितों ने धरना स्थल एकता विहार में धरना दिया था जिसमे स्वर्गीय चंदन रामदास परिवहन मंत्री द्वारा मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में नियुक्ति दिए जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन एक वर्ष तक नियुक्ति ना दिए जाने के कारण मृतक आश्रितों को मजबूर होकर 24/09/2023 को माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित कर अवगत कराया गया कि यदि मृतक आश्रितों को उत्तराखंड परिवहन निगम में अनुकम्पा के आधार पर शासनादेशों के तहत अन्य निगमों कि भांति
नियमित नियुक्ति प्रदान नही की जाती है तो दिनांक 10/10/2023 से एकता विहार देहरादून में धरना स्थल पर पुन धरना प्रारंभ किया जाएगा। फिर भी सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई जिस कारण मृतक आश्रितों को दिनांक 10/10/2023 से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करना पड़ा है।

धरने में राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुसाई ,बी एस रावत जी,टी एस विष्ट जी एवं उनकी टीम उपस्थिति रही। दिनेश गोसांई द्वारा कहा गया की यदि शासनादेश होते हुए भी परिवहन निगम के मृतक आश्रितों को नियुक्ति नही दी जाती है तो राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ धरने में आकर धरने में अधिक से अधिक संख्या में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा तथा निगम महासंघ के महासचिव वी.एस.रावत ने कहा कि यदि समय रहते 15 दिन के भीतर अन्य निगम की भांति अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्रदान नही की जाती है तो सभी निगमों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

धरना स्थल पर
दिनेश गोसांई (प्रदेश अध्यक्ष राज्य निगम अधिकारी महासंघ)
वी.एस.रावत (महासचिव निगम महासंघ)
वैशाली,शिवानी,पवन,तुषार, अनंत,सचिन,राहुल,अरुण, सुनील,देव,हरिओम,वंश,शुभम कापड़ी,विपिन,गौरव,अजीत, संदीप,मोहित शर्मा,अंकित उनियाल,शुभम सिंह,नामांशु,विकास,रजत, शशांक, आदि कई मृतक आश्रित धरने में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page