आठ घंटे के भीतर ज्वेलर्स हत्याकांड का खटीमा पुलिस ने किया खुलासा,हत्यारोपी तीनो अभियुक्तों को तमंचे व हत्या में प्रयुक्त बाइक संग किया गिरफ्तार,एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार नगद पुरस्कार की करी घोषणा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा के दियूरी इलाके में बीते देर शाम अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने जहां आराधना ज्वेलर्स के स्वामी रमेश रस्तोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वही इस आपराधिक वारदात के बाद खटीमा कोतवाली पुलिस सहित जिले की पुलिस ने त्वरित एक्शन पर आकर मात्र आठ घंटे में हत्या में शामिल तीन हत्यारोपी को हत्या में प्रयुक्त तमंचे व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उक्त हत्याकांड का खुलासा जिले के एसएसपी डॉक्टर मंजू नाथ टीसी ने खटीमा कोतवाली पहुंचकर मीडिया के समक्ष किया।

जनपद के एसएसपी ने मीडिया को बताया की उक्त हत्याकांड के खुलासे में घटना की वारदात के बाद खटीमा नानकमत्ता सितारगंज झनकैया थाना पुलिस व एसओजी टीम ने सर्विलांस सीसीटीवी निरीक्षण व स्थलीय पूछताछ के आधार पर मात्र आठ घंटे में हत्यारोपी मुख्य अभियुक्त सुरेंद्र सिंह सुक्खा,उसके पुत्र व भतीजे विक्रमजीत सिंह व लखविंदर सिंह को तमंचे कारतूस व हत्या में प्रयुक्त बाइक संग गिरफ्तार किया है।

एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया की पैसे के लेनदेन व रंजिश के चलते हत्यारोपी सुरेंद्र सिंह सुक्खा द्वारा अपने पुत्र व भतीजे के साथ मिल ज्वेलर्स की हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने की बात कबूला है।वही घटना का त्वरित खुलासे पर एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार नगद इनाम दिए जाने की भी घोसणा की है।पकड़े गए तीनों ही हत्या आरोपी पूर्व से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे है,वही खटीमा के फुलैया व दियूरी गांव के निवासी है।वरिष्ट पुलिस अधीक्षक द्वारा पकड़े गए तीनों अपराधियों को उचित विवेचना उपरांत कड़ी सजा दिलाई जाने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में लगातार 11 वें वर्ष ऐतिहासिक जीत के साथ डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी ने देवभूमि में लहराया अपना परचम,डायनेस्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के बूते उधम सिंह नगर जिले को भी वैजयंती पुरस्कार से नवाजा गया

हत्या कांड के खुलासे में खटीमा कोतवाल प्रकाश दानू के कुशल नेतृत्व के चलते जहां हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली वही नानकमत्ता एसओ देवेंद्र गौरव की हत्याकांड खुलासे अहम भूमिका रही।वही इस हत्याकांड के खुलासे में उक्त पुलिस टीम शामिल रही।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में बड़े बकाएदारों पर एसडीएम आकाश जोशी ने कसा शिकंजा, ककराली गेट निवासी बकायेदार के कुर्कीशुदा आठ वाहनों को कब्जे में लेने के एसडीएम ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को जारी किए आदेश

गिरफ्तार करने वाली टीम-

कोतवाली खटीमा-

  1. श्री प्रकाश सिह दानू, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली खटीमा। 2. उ0नि0 श्री ललित बिष्ट, प्रभारी चौकी मझौला।
  2. उ०नि० श्री प्रियांशु जोशी, प्रभारी चौकी चकरपुर। 4. उ0नि0 श्री संदीप पिलख्वाल, प्रभारी चौकी बाजार।
  3. उ0नि0 श्री किशोर पन्त, कोतवाली खटीमा। 6. उ0नि0 श्री विजय बोहरा, कोतवाली खटीमा।
  4. अ०ज०नि० श्री चंचल सिह कोतवाली खटीमा।
  5. हे०कॉनि०/एचएम हरीश कुमार, कोतवाली खटीमा। 9. हे०कॉनि० तपेन्द्र जोशी, कोतवाली खटीग।
  6. हे0कॉनि० भूपाल चन्द, कोतवाली खटोस।
  7. कॉनि० मो० नासिर कोतवाली खटीमा। 12. कॉनि० मोहसिन, कोतवाली खटीमा।
  8. कॉनि० नवीन खोलिया, कोतवाली खटीमा।
  9. म०कॉनि० सुनीता रावत, कोतवाली खटीमा।
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं,संविधान हमारे देश की आत्मा:सीएम

थाना नानकमत्ता-

  1. श्री देवेन्द्र गौरव, थानाध्यक्ष नानकमत्ता ।
  2. उ0नि0 श्री बिजेन्द्र कुमार, प्रभारी चौकी प्रतापपुर नानकमत्ता।
  3. हे0कॉनि० योगेन्द्र कुमार, थाना नानकमत्ता ।
  4. कॉनि० प्रवीन गोस्वामी, थाना नानकमत्ता ।

थाना सितारगंज-

  1. श्री भूपेन्द्र सिंह ब्रजवाल, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली सितारगंज
  2. रु०नि० श्री विकम सिंह धामी कोतवाली सितारगंज।

थाना झनकईया-

  1. श्री रविन्द्र सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष झनकईया।
  2. कानि० चन्दन, थाना झनकईया।

एसओजी –

  1. श्री भारत सिह, प्रभारी एसओजी उधमसिंहनगर । 2. उ0नि0 श्री मनोज धौनी, एसओजी रूद्रपुर।
  2. हे0कॉनि० खीम सिह, एसओजी काशीपुर।
  3. कॉनि० भूपेन्द्र कुमार, एसओजी रुद्रपुर।
  4. कॉनि० राजेन्द्र कुमार, एसओजी रुद्रपुर।
  5. कॉनि० संतोष, एसओजी / एएनटीएफ रुद्रपुर।
  6. कॉनि० नीरज भोज, एस०ओ०जी रूद्रपुर। 8.. कॉनि० ललित कुमार, एसओजी रूद्रपुर
  7. कॉनि० कुलदीप, एसओजी काशीपुर ।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page