जानिए खेत की मेड की लड़ाई में कहा दो सगे भाइयों की गोली लगने से हुई मौत,पढ़िए खूनी वारदात पर पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही है यहां खेत की मेड को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें दो भाइयों की गोली लगने से मौत हो गई घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक किच्छा रोड पर मलसी के पास स्थित ग्राम प्रीत नगर में खेत के मेड़ के विवाद को लेकर हुए संघर्ष में दो भाइयों की गोली मार दी जिससे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा भाई अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इस घटना में हत्यारे मौके से फरार हो गए घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

बताया जाता है कि खेत की मेड को लेकर विवाद के बाद खूनी संघर्ष हो गया। मौके पर फायरिंग भी हुई यह घटना इतनी अचानक हुई कि दोनों भाइयों को संभलने का मौका नहीं मिला ।पुलिस के मुताबिक किंच्छा रोड मलसी के पास स्थित ग्राम प्रीत नगर निवासी पप्पू मिश्रा का गुरु कीर्तन सिंह पुत्र अजीत सिंह से खेत की मेढ़ को लेकर विवाद हो गया। विवाद को लेकर दोनो पक्ष के कई लोग आमने आ गये। विवाद इतना बढ़ा कि मौके पर फायरिंग हो गई। फायरिंग में गुरु कीर्तन सिंह की मौके पर मौत हो गई। जब कि उसका भाई गुरपेज सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे रूद्रपुर के मेडिसिटी हाॅस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने से मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

घटना की सूचना पर पुलिस में हड़कम्प मच गया आनन फानन में मौके पर पुलिस बल पंहुच गया। पुलिस ने घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुयी है। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र
यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page