जापान में होगा भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण, भारतवंशियों ने भूमि पूजन कर रखी श्री राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला,देखे वीडियो

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
जापान में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण को हुआ भूमि पूजन

उधम सिंह नगर(उत्तराखंड)- हिंदू समाज के आराध्य देव श्री राम भगवान के भव्य मंदिर निर्माण की कवायद जहां उत्तर प्रदेश अयोध्या में चल रही है। वहीं भारत के अलावा भी राम भक्तों के द्वारा विदेश में भी श्री राम भगवान के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया। ताकि करोड़ों हिंदुओं की आस्था के पूरक श्री राम भगवान के भव्य नंदे का निर्माण जापान में कराया जा सके।

Advertisement
Advertisement

जापान में श्री राम मंदिर के भव्य मंदिर निर्माण बाबत उधम सिंह नगर दुग्ध सहकारी संघ के प्रशासक तिलक राज गंभीर द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि जापान में बीते 18 दिसंबर को उनके भाई राजेश गंभीर , गुलाब गंभीर व बेटे रॉबिन गंभीर सहित अन्य भारतवंशियों के द्वारा भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन किया गया।जापान में श्री राम मंदिर निर्माण की कवायद को लेकर रॉबिन गंभीर का अहम योगदान रहा है।जिसके फलस्वरूप मंदिर निर्माण हेतु ट्रस्ट के माध्यम से मंदिर भूमि पूजन संपन्न हो पाया है।

Advertisement

श्री राम मंदिर ट्रस्ट जापान के द्वारा पुजारी अनूप पांडे द्वारा विधिवत पूजा अर्चना हवन यज्ञ कर श्री राम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की आधार शिला को रखा गया।भूमि पूजन के दौरान पूजा अर्चना व भजन कीर्तन कर राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी को उत्तराखंड सहित भारत के विभिन्न हिस्सों से जापान में निवासरत हिंदू समाज के लोगो ने साझा किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर शारदा घाट पर नमामि गंगे चौपाल में सांस्कृतिक कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति,नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शारदा घाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

इस अवसर पर मंदिर निर्माण समिति कमेटी के सदस्य गुलाब गंभीर, राम शर्मा मनोज गौड़, आनंद गौड़, राजेश खुल्लर, गणेश यादव, रॉबिन गंभीर, संपूर्ण सिंह, संजय पोपली, एसके पांड्या, राजू गुंबर आयुष गुंबर रूप पाल कृष्ण, शुभम राजपूत, रज्जू शर्मा आदि जापान में आयोजित श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल रहे। वही श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर मंदिर निर्माण कमेटी ने कहा कि जापान में भारतवंशियों के द्वारा जहां भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। ट्रस्ट के माध्यम से जापान में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा किया जाएगा। ताकि करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र श्री राम भगवान का पूजन जापान में रहने वाले भारतवंशी इस मंदिर के माध्यम से कर अपनी आस्था को व्यक्त कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  भारत भ्रमण की 70 दिन की यात्रा में पुणे से निकला 3 सदस्यीय साहसिक दल 22 वे दिन इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित टनकपुर पहुंचा,उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य व उत्तराखंड वासियों की साहसिक दल ने की बेहद प्रशंसा
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *