उत्तराखंड की पांचो लोकसभा में बीजेपी की प्रचंड जीत पर खटीमा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक पर आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण कर मनाया जश्न, युवा मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व व मोदी मैजिक को बताया जीत की वजह

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – सीमांत विधानसभा खटीमा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट जीतने पर एवं लगातार तीसरी बार केंद्र में एनडीए गठबंधन को सरकार बनाने के आंकड़े से ऊपर निकलने पर चौहान पेट्रोल पंप से मुख्य चौक तक जुलूस निकाला खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक पर आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण कर जोरदार जश्न मनाया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी उर्फ रामू भैया ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कुशल नेतृत्व एवं विकास कार्यों का नतीजा है कि उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से जीती है, उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में बनने जा रही है, सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत की बलबूते भारतीय जनता पार्टी चुनाव में विजय हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

जबकि बीजेपी नगर अध्यक्ष जीवन धामी एवं नगर महामंत्री मनोज बाजवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की जीत है, जुलूस निकालने एवं आतिशबाजी करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी नगर अध्यक्ष जीवन धामी नगर महामंत्री मनोज वाधवा ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी, किशन सिंह किन्ना, मोहनी पोखरिया, अशोक बत्रा, पवन अग्रवाल, सतीश भट्ट, कामिल खान, राशिद मिर्जा अमरजीत सिंह, नीलू गुप्ता, अनीता ज्वाला, अंजू देवी, जितेंद्र सिंह,कमल चौहान, राहुल सक्सेना, तारिक मलिक, सरफराज हुसैन, कृष्णपाल, विश्वनाथ यादव, संतोष गौरव, नवल वाल्मीकि ,अमानत हुसैन, अनुपम सिंह, मनीष राणा, सचिन रस्तोगी, प्रकाश आर्य, कस्तूरबानंद जोशी, अशोक दास, अमित चिलकोटी, विवेक गुप्ता, प्रदीप गुप्ता ,अमित जोशी, अनमोल सोनकर, करण यादव, भुवन भट्ट, इंदिरा चंद, हाफिज रहमान, बाबू खान, जावेद रिजवी, अमानत हुसैन,अमरजीत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles