खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चो ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व,राधा कृष्ण के गणवेश में सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत कर बिखेरी सुंदर छटा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसमें विद्यार्थियों हेतु फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

श्री कृष्ण व राधा की वेशभूषा में विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। श्री कृष्ण, गोपियों, ग्वालों, मित्र सुदामा इत्यादि अभिनयों को मनमोहक रूप में प्रस्तुत किया गया।
श्री कृष्ण की बाल लीला को विद्यार्थियों ने अपने अभिनय द्वारा प्रस्तुत किया जिसमें श्री कृष्ण का ग्वाल बालों के संग खेलना, कंस वध इत्यादि को प्रस्तुत किया गया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों,अभिभावकों व क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि जन्माष्टमी पर्व को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व पूरी दुनिया में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी हिन्दू धर्म का एक प्रसिद्ध त्यौहार है, द्वापरयुग में जन्मे भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को ही जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है, हिन्दू धर्म के भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष के अष्टमी को यह पर्व मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद,एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, अशोक जोशी, सुरेंद्र रावत, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती ऊषा चौसाली,श्रीमती लिंसी त्यागी,श्रीमती हेमा भट्ट, श्रीमती ऊषा भट्ट, मनीष ठाकुर, चामू दानू, राहुल कुमार, रमेश जोशी, केशव जोशी, श्रीमती देवकी रावत, श्रीमती कमला राय व विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने समस्त क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page