खटीमा में यूट्यूबर पत्रकार पति-पत्नी के हैनिट्रेप में फंसे पंडित जी,पत्रकार के घर पूजा कराने गए पंडित का अश्लील विडियो बना यूट्यूबर पत्रकार दंपत्ति ने वसूल डाले लाखों रुपए,पीड़ित पंडित की तहरीर पर आरोपी यूट्यूबर पत्रकार पति-पत्नी पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने किया दोनो को गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

आरोपी यूट्यूबर पत्रकार पर पहले भी दर्ज है रंगदारी का मुकदमा,जबकि पत्नी ने आरटीआई /पत्रकारिता के माध्यम से लोगो को डराने धमकाने की पुलिस के समक्ष बात कबूली

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा में यूट्यूबर पत्रकार पति पत्नी का पत्रकार पेशे को शर्मसार करने वाला कारनामा सामने आया है।जिसमे उन्होंने अपने घर में पूजा करने को बुलाए पंडित जी को ही हैनिट्रेप का शिकार बना डाला।साथ ही पंडित जी का अश्लील वीडियो बना उनसे लाखो की नगदी व महंगा फोन वसूला।उक्त बंटी बबली यूट्यूबर पत्रकार पति- पत्नी द्वारा पंडित जी से पैसा वसूली हेतु उनका उत्पीड़न कर वीडियो वायरल का भय दिखा ब्लैक मेल किया जाने लगा तो पीड़ित पंडित जी ने अपने आर्थिक शोषण से आजिज आकर खटीमा पुलिस को तहरीर सौंप कर उक्त यूट्यूबर पत्रकार पति पत्नी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर मदद की गुहार लगाई।जिस पर खटीमा पुलिस ने जांच उपरांत उक्त आरोपी
यूट्यूबर पत्रकार पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।खटीमा कोतवाली क्षेत्र के उक्त प्रकरण की जानकारी जिला उधम सिंह नगर पुलिस मीडिया ग्रुप के माध्यम से मीडिया को प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 23 अक्तूबर 2024 को जगदीश चन्द्र जोशी पुत्र बाला दत्त जोशी निवासी वार्ड न0-14 खटीमा थाना खटीमा द्वारा तहरीर दी गयी कि वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा, बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासी शिव कालौनी वार्ड न0-17 खटीमा जिला ऊ0सि0नगर द्वारा उन्हे पूजा पाठ के लिये अपने घर पर बुलाया तथा दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे वो बेहोश हो गये। बेहोशी की दशा में दोनों पति पत्नी द्वारा उनकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाई गई और उनकी फोटो व वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दे उनसे 2,57000/रु0 मय एक मो0फोन अब तक जबरन वसूला गया।

दोनो पति पत्नी बार बार वीडियो फोटो वाययल करने की धमकी दे तथा और पैसों की माँग उन्हे परेशान किया गया।साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। जगदीश चन्द्र जोशी की तहरीर के आधार पर थाना खटीमा में पुलिस ने जांच उपरांत FIR NO-347/24 अन्तर्गत धारा 308(5) BNS के तहत वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा, बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासी शिव कालौनी वार्ड न0-17 खटीमा थाना खटीमा जिला ऊ0सि0नगर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।घटना की गम्भीरता को देखते हुये उच्चाधिकारियों द्वारा पूरे प्रकरण कि गहनता से विवेचना करने के निर्देश दिये गये ,दोनों नामजद के बारे में जानकारी की गयी तो पुलिस को ज्ञात हुआ की थाना खटीमा में पूर्व में भी वैभव अग्रवाल के विरुद्व एक रंगदारी का अभियोग पंजीकृत है जो मा0 न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस अनुसार पूछताछ हेतु दोनों पति पत्नी को थाने बुलाया गया तथा दोनों से अलग-अलग गहनता से पूछताछ की गई और दोनों के मोबाईलों को चैक किया गया तो दोनों के मोबाईल मे उक्त पीड़ित व्यक्ति की फोटो तथा वीडियो मौजूद मिली।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

पुलिस अनुसार दोनों के द्वारा संयुक्त रुप से अपनी गलती की माँफी मागते हुये बताया कि हम दोनों पति पत्नी पत्रकारिता व सूचना अधिकार की आड़ मे लोगों को डराते धमकाते हैं। पंडित जगदीश चन्द्र जोशी हमारे यहा पूजा करने आते थे। ये शिक्षा विभाग से रिटायर्ड थे इनके पास पैसा बहुत है हमको लालच आ गया था, जिस कारण हमने षडयंत्र के तहत इनकी फोटो तथा वीडियो बना ली थी और वीडियो व फोटो को वायरल करने का डर दिखा कर इनसे पैसे वसूल करते थे ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

पूछताछ मे बबीता अग्रवाल उर्फ विधि द्वारा बताया गया कि मैं आरटीआई कार्यकर्ता हूँ सूचना अधिकार का डर दिखाकर हम लोगों को डराते धमकाते हैं । अभियुक्तगण को मोबाईल में अन्य लोगों से भी चैटिंग की गयी है जिसकी गहनता से पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है।वही पुलिस प्रशासन ने एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles