खटीमा में लीड कोर्स की महंगी किताबो पर अभिभावकों का आक्रोश जारी,सिटी कान्वेंट स्कूल गेट पर महंगी किताबो के विरोध में अभिभावकों ने किया जोरदार प्रदर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा के सिटी कान्वेंट स्कूल में लीड नामक एजुकेशन एप की महंगी किताबें लगाए जाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 2 सप्ताह से लगातार अभिभावक विभिन्न तरीकों से स्कूल द्वारा लगाई जा रही बेहद ही महंगी किताबों का विरोध कर रहे हैं। साथ ही सरकार के आदेशों के अनुपालन में सिर्फ एनसीईआरटी की किताबें लगाए जाने की प्रशासन से मांग कर रहे हैं। लेकिन अभिभावकों के विरोध के बावजूद भी अभी तक शिक्षा विभागीय व तहसील प्रशासन ने इस स्कूल के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष पद पर राजशेखर जोशी हुए नियुक्त.पहली बार किसी राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेक्नोक्रेट की प्रतिभा को मुख्यमंत्री ने दिया सम्मान.
तहसीलदार शुभांगानी व बीइओ खटीमा डीएस राजपूत का महंगी किताबो पर बयान

जबकि स्कूल अभी भी अभिभावकों पर महंगी किताबें थोपने पर आमादा है ,स्कूल की हठधर्मिता से आक्रोशित सिटी कान्वेंट स्कूल के अभिभावकों ने मंगलवार को पहेलियां टोल प्लाजा के नजदीक स्कूल गेट पर स्कूल की महंगी किताबो के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही एक बार फिर खटीमा प्रशासन व शिक्षा विभाग से स्कूल से लीड कोर्स की महंगी किताबे हटाकर एनसीईआरटी की बुक्स लगाए जाने की मांग की है।

सिटी कान्वेंट स्कूल खटीमा गेट पर महंगी किताबो का विरोध करते अभिभावक

इस पूरे मामले में खटीमा तहसीलदार से अभिभावकों के विरोध के बारे में मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर तहसीलदार खटीमा शुभांगिनी ने सोमवार को सिटी कान्वेंट स्कूल में छापेमारी की बात कही है, साथ ही उन्होंने छापेमारी के दौरान स्कूल में निजी प्रकाशक की महंगी किताबें मिलने की बात स्वीकार कर,सिटी कान्वेंट स्कूल पर नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी को आदेशित करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा सत्रह मील पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद,चोरों ने प्राथमिक विद्यालय गुर्जर बस्ती हल्दी घेरा को बनाया अपना निशाना,स्कूल में ताला तोड़ हजारों का सामान चोरी

जबकि खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा डी एस राजपूत भी अभिभावकों की शिकायत पर स्वयं द्वारा की गई छापेमारी पर स्कूल में लीड की महंगी किताबें मिलने की बात कह रहे है। बीईओ के अनुसार स्कूल के खिलाफ इस प्रकरण में नोटिस जारी कर स्कूल प्रबंधन के जवाब जवाब के इंतजार की बात उन्होंने कही हैं। साथ ही राज्य सरकार के एनसीआरटी किताबो को चलाए जाने के निर्देशों का उलंघन कर स्कूल में निजी प्रकाशन की महंगी किताबें चलाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की स्कूल को चेतावनी भी दी है।फिलहाल सिटी कान्वेंट स्कूल द्वारा महंगी किताबो को चलाए जाने पर अभिभावकों का विरोध बढ़ता जा रहा है।अब देखना होगा कि आखिर कब तक राज्य सरकार के निर्देशों का खुला उलंघन कर रहे स्कूल के खिलाफ शिक्षा विभाग द्वारा ठोस कार्यवाही की जाती है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles